धनबाद: लॉ कॉलेज धनबाद की लीगल एड कमेटी द्वारा शुक्रवार को दामोदरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कैंप लगा कर ग्रामीणों को कानून के प्रति जागरूक किया गया. कैंप में सैकड़ों ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चे भी शामिल थे.
मौके पर लॉ कॉलेज के स्नातक पार्ट वन, टू एवं थ्री के स्टूडेंट्स ने ग्रामीणों को न केवल विभिन्न नियम व कानूनों की जानकारी दी. छात्र द्वारा प्रस्तुत ‘मेरा रंग दे बसंती चोला..’ गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मौके पर लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ डॉ एसएस चट्टोपाध्याय, उमवि दामोदरपुर के प्राचार्य स्वर्णा मंडल, दामोदरपुर की मुखिया कमली हांसदा, आयोजन समिति के संयोजक कमल किशोर, जेके राय, फैकल्टी नूतन एक्का आदि मौजूद थीं.
छात्रों ने पठाया पाठ : लॉ स्टूडेंट विनीत ने नि:शुल्क कानूनी सलाह, आरती उपाध्याय ने शिक्षा का अधिकार, सुषमा ने विचाराधीन कैदी पर कानून, बबली ने डायन प्रतिरोध अधिनियम, रूपेश ने सजा कम करने के तरीके, विकास मंडल ने मनरेगा, खुशबू कामना ने विचारधीन कैदी के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक.
नाटक का मंचन : पार्ट वन व टू के स्टूडेंट्स ने नाटक के माध्यम से दहेज प्रताड़ना से संबंधित कानूनों की मदद के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया.