धनबाद : कार्यक्रम में लड़कियों और महिलाओं की उपस्थिति देख मन खुशियों से भर गया है. नारी शक्ति समिति (नाशस) महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सक्रिय हैं. यह समाज के लिए शुभ संकेत हैं. समिति प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहे, यही हमारी शुभकामना है. यह बात नारी शक्ति समिति की प्रथम महिला […]
धनबाद : कार्यक्रम में लड़कियों और महिलाओं की उपस्थिति देख मन खुशियों से भर गया है. नारी शक्ति समिति (नाशस) महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सक्रिय हैं. यह समाज के लिए शुभ संकेत हैं. समिति प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहे, यही हमारी शुभकामना है. यह बात नारी शक्ति समिति की प्रथम महिला श्रीमती रंजना कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि कही.
वह नाशस की ओर से ब्लैक डायमंड क्लब कोयला नगर में सिलाई मशीन सह प्रमाणपत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रही थीं. समिति की अध्यक्ष नीलम झा, मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंच का संचालन प्रतिमा वत्सल और धन्यवाद ज्ञापन आशा दूबे ने किया.
ये लोग थे उपस्थित : कुसुंडा एरिया के जीएम एके सिंह, बस्ताकोला के पीके दूबे, एजे एरिया के आरबी कुमार, पीबी एरिया के केसी मिश्रा, लोदना के पी चंद्रा, कोयलानगर के एके सिंह, रूबी शिंदे, आभा सिंह, स्वाति मुखोपाध्याय, सुमित्रा सिंह, शिप्रा दत्ता, चंदा गुप्ता, मंजू सिंह, हेमा मिश्र, आरती बोरा, आशा दूबे, सुशीला चन्द्रा, अनिता कुमार, ज्योर्तिमयी नायक, चंद्रावली सेनगुप्ता, संगीता नारायण, श्रीमती कुंडु आदि.