झरिया/बस्ताकोला : बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण व्यवसायी मो जमील अहमद से तीन लाख के जेवरात लूट लिये. घटना झरिया स्थित लाल बाजार चोखानी बिल्डिंग के समीप शुक्रवार की रात घटी. जमील सोनापट्टी की अपनी दुकान बंद कर स्कूटर (बीआर17ई-8249) से ऊपर कुल्ही स्थित घर जा रहे थे. जेवरात झोला […]
झरिया/बस्ताकोला : बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण व्यवसायी मो जमील अहमद से तीन लाख के जेवरात लूट लिये. घटना झरिया स्थित लाल बाजार चोखानी बिल्डिंग के समीप शुक्रवार की रात घटी. जमील सोनापट्टी की अपनी दुकान बंद कर स्कूटर (बीआर17ई-8249) से ऊपर कुल्ही स्थित घर जा रहे थे.
जेवरात झोला में रखा हुआ था. जमील ने पुलिस को बताया कि घटनास्थल पर बाइक सवार तीन अपराधी अचानक पीछे से आये और हथियार का भय दिखा घटना को अंजाम दिये. श्री अहमद ने इसकी शिकायत झरिया थाना में की है. लूट के बाद तीनों लुटेरे धर्मशाला रोड होते हुए भाग निकले.
ओवरटेक कर व्यवसायी को रोका: मो जमील अहमद ने बताया कि सोना पट्टी में मदीना ज्वेलर्स नाम की उनकी दुकान है. वह एक थैला में आभूषण, खाता-बही डाल कर स्कूटर से घर जा रहे थे. जैसे ही लाल बाजार चोखानी बिल्डिंग के पास पहुंचे, पीछे से बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर स्कूटर रोकवा दिया. दो अपराधी बाइक से उतर कर उनके पास आये और हथियार का भय दिखाकर हाथ से थैला लूट लिया. एक युवक बाइक स्टार्ट किये हुए था.
थैला लूटने के बाद तीनों धर्मशाला रोड होते हुए भाग निकले. जब तक वह शोर मचाते, बाइक उनकी आंखों से ओझल हो चुकी थी. आभूषण व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि लूटे गये जेवरात ग्राहक के थे, जो विवाह के ऑर्डर पर तैयार किया गया था. सूचना के बाद झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की.