धनबाद: माडा में हड़ताल के छठे दिन बुधवार को कर्मचारी बंट गये. हड़तालियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने समझौते पर हस्ताक्षर कर हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. लेकिन कर्मचारियों ने इसका विरोध कर दिया.
उन्होंने डीसी के आवासीय कार्यालय के समक्ष नारेबाजी शुरू कर दी. कहा कि जान दे देंगे लेकिन जब तक मांगों पर ठोस निर्णय नहीं होता हड़ताल नहीं तोड़ेंगे. कर्मचारियों का यह बी कहना था कि रांची में मंगलवार को मुख्य सचिव के साथ बैठक आइ वाश के सिवा कुछ न थी.