धनबाद: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार का दिन ग्राहक जागरूकता दिवस के रूप में मनाया. एक होटल में आयोजित समारोह में ग्राहकों के प्रति बैंक के उत्तरदायित्व की जानकारी दी गयी. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय रांची के मुख्य प्रबंधक चितरंजन शर्मा ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा देना बैंक का उत्तरदायित्व है. ग्राहक सेवा सेंट्रल बैंक की पहली प्राथमिकता रही है.
इस मौके पर ग्राहकों की समस्या सुनी गयी और निदान के उपाय बताये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय ग्राहक एपी सिंह ने की. समारोह में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के धनबाद ब्रांच मैनेजर पीएन राम, बरटांड़ ब्रांच मैनेजर एसएल यादव, बैंक मोड़ ब्रांच मैनेजर एएफ अली, झरिया ब्रांच मैनेजर राजेश वर्मा, चासनाला ब्रांच मैनेजर आरके संह, गोविंदपुर ब्रांच मैनेजर राजीव निधि, ब्राह्मडीहा ब्रांच मैनेजर अरविंद कुमार व हीरापुर ब्रांच मैनेजर नितेश कुमार सहित सौ से अधिक ग्राहक मौजूद थे.
बरटांड़ ब्रांच मैनेजर श्री यादव ने बताया कि बैंकिंग कोर एंड स्टैंडर्स बोर्ड ऑफ इंडिया का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सदस्य है. इसके अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आज का दिन देश भर में ग्राहक जागरूकता दिवस के रूप में मना रहा है.