धनबाद: सरायढेला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवाशीष पांडेय के बेटे शशांक शेखर के साथ बुधवार की रात बरटांड़ में मारपीट की गयी. उनकी नैनो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही जिला चेंबर के अध्यक्ष राजीव शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी धनबाद थाना पहुंचे. मारपीट करने वालों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
शशांक मर्चेट नेवी में हैं. हाल में ही वह विदेश से आये हैं. घर से नैनो कार लेकर वह अपना टैब बनाने सिटी सेंटर गये थे. टैब बनाकर वह हाउसिंग कॉलोनी होकर सरायढेला लौट रहे थे. बरटांड़ में किसी बाइक में शशांक की नैनो से धक्का लग गया.
शशांक भयवश कार लेकर जय प्रकाश नगर की ओर भागने लगे. वहां जाकर एक घर में घुस गये. लेकिन बाइक सवार युवकों ने उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी. जब वह बाहर निकले तो पिटाई कर दी गयी. खबर पाकर शशांक के पिता पहुंचे तो पुलिस व अन्य लोगों को खबर दी गयी.