धनबाद: स्नातक पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर सबसे अधिक परेशान हैं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्राएं. वजह यह है कि यह एक मात्र ऐसा अंगीभूत कॉलेज है जहां पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म का वितरण हुआ है. कॉलेज ने छात्राओं को इस वादे के साथ फॉर्म दिया गया था कि उनका फॉर्म निश्चित रूप से जमा होगा. अब भरा हुआ फॉर्म लेकर छात्राएं दिन भर कॉलेज का चक्कर लगा रही हैं.
क्या है स्थिति : परीक्षा विभाग के निर्देश पर धनबाद में एकमात्र इस कॉलेज ने धड़ल्ले फॉर्म का वितरण तो कर दिया, लेकिन जब हड़ताली कर्मियों का पुरजोर विरोध हुआ तो भरा फॉर्म लेना बंद कर दिया. बुधवार को भी बड़ी संख्या में छात्रएं भरा हुआ परीक्षा फॉर्म लेकर कॉलेज आयी और वापस लौट गयीं. दूसरी तरफ अन्य कॉलेजों में स्नातक पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भराना पूरी तरह से ठप है.
पीके राय कॉलेज का पक्ष : डॉ एसकेएल दास ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भराने के लिए क्या राशि लगनी है, इसका खुलासा नहीं किया गया है. साथ ही हड़ताल टूटे बिना फॉर्म भराने में कई तकनीकी अड़चन है. इसलिए फॉर्म वितरण करके छात्रों को परेशान करने का कोई औचित्य नहीं है.