धनबाद: 11 सूत्री मांगों को लेकर धनबाद जिला नाई युवा मंच ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दीना नाथ ठाकुर ने की. अपने संबोधन में श्री ठाकुर ने कहा कि नाई जाति की दशा अत्यंत दयनीय है. यह जाति सामाजिक,आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से बिल्कुल ही कमजोर है.
नाई जाति के साथ शुरू से ही सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है. इसलिए किसी भी कीमत पर हमलोग नाई समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करा कर दम लेंगे. जो भी राजनीतिक पार्टी हमारी मांगों का समर्थन करेगा एवं इस समाज को उचित सम्मान देगा उसके लिए यह समाज गोलबंद होकर काम करेगा.
धरना में स्वतंत्रता सेनानी शिव शंकर ठाकुर, गोविंद ठाकुर, अशोक ठाकुर, कपिल देव नारायण, सीता राम ठाकुर, विंदा ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, सहेंद्र शर्मा, रिंकू ठाकुर, सुधीर ठाकुर, राम किशोर ठाकुर, रामचंद्र ठाकुर, शंभु ठाकुर, डॉ प्रदीप ठाकुर, जागेश्वर ठाकुर, विनोद प्रमाणिक, राजेश प्रमाणिक, राजकुमार नापित, संतोष ठाकुर ने भी संबोधित किया.