धनबाद: नगर निगम में कर्मचारियों की कमी है. 711 स्वीकृत पद के आलोक में मात्र 191 ही कार्यरत हैं. धनबाद अंचल में 432 पद स्वीकृत हैं, लेकिन यहां मात्र 150 कर्मचारी कार्यरत हैं. यही हाल अन्य अंचलों का है.
झरिया अंचल में 09 स्वीकृत पद के आलोक में 02 कर्मचारी, सिंदरी अंचल में 261 स्वीकृत पद के आलोक में 37 कर्मचारी व कतरास अंचल में 09 स्वीकृत पद के आलोक में मात्र 02 कर्मचारी कार्यरत हैं. कर्मचारियों की कमी के कारण नगर निगम का काम प्रभावित हो रहा है. सहायक अभियंता के लिए तीन पद स्वीकृत हैं लेकिन एक भी नहीं है.
टैक्स दारोगा, सहायक आदि पद भी खाली पड़ा है. हालांकि नगर विकास विभाग ने 2010 में एक पत्र जारी किया था जिसमें धनबाद नगर निगम के लिए मात्र 99 पद ही स्वीकृत किया है. इधर नगर निगम में माडा के विलय पर चर्चा चल रही है. माडा में 1800 कर्मचारी हैं. अगर विलय होता है तो माडा कर्मचारियों के समायोजन में भी परेशानी होगी.