धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने कहा है कि धनबाद में मैथन जलापूर्ति योजना के मेंटेनेंस के नाम लूट मची हुई है. हर वर्ष चार करोड़ रुपये मेंटेनेंस के नाम पर खर्च हो रहा है. लेकिन हालत सब के सामने है.
Advertisement
मेंटेनेंस के नाम पर मची है लूट : राज सिन्हा
धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने कहा है कि धनबाद में मैथन जलापूर्ति योजना के मेंटेनेंस के नाम लूट मची हुई है. हर वर्ष चार करोड़ रुपये मेंटेनेंस के नाम पर खर्च हो रहा है. लेकिन हालत सब के सामने है. श्री सिंह ने रविवार को कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा मैथन जलापूर्ति […]
श्री सिंह ने रविवार को कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा मैथन जलापूर्ति योजना के मेंटेनेंस का नाम एक निजी कंपनी को दिया गया है. हर वर्ष इसके एवज में चार करोड़ रुपये दिया जा रहा है.
इसके बावजूद समय-समय पर जलापूर्ति ठप हो जा रही है. हालत यह है कि ठप जलापूर्ति को फिर से शुरू करने में चार-पांच दिन लग जाते हैं. यह सब लूटतंत्र का कमाल है. साथ ही विभाग एवं प्रशासन की संवेदनहीनता को बयां करता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूरे मामले की निगरानी से जांच कराने की अपील की है.
जनता से मांगी माफी : विधायक राज सिन्हा ने धनबाद में लगातार चार दिनों तक जल संकट रहने के लिए जनता से माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में ऐसा संकट नहीं हो इसके लिए हर संभव कोशिश करेंगे. कहा कि वैकल्पिक जलापूर्ति के लिए सरकार एवं प्रशासन पर दबाव बनायेंगे. आज उपायुक्त से इस मामले में फोन पर बातचीत कर अगले सप्ताह जलापूर्ति से संबंधित सभी एजेंसियों की बैठक बुलाने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement