Advertisement
बीसीसीएलकर्मी की पत्नी मजदूरी को विवश
– सूदखोर के पास है बैंक खाता, एटीएम कार्ड और हस्ताक्षर किया हुआ चेक राहुल सिंह धनबाद : कोयलांचल में सूदखोरों का इतना आतंक है कि 40 हजार रुपये वेतन उठाने वाला मजदूर घर के लिए महीने भर का राशन तक नहीं जुटा पा रहाहै. नशे में रहता है. पत्नी ईंट भट्ठे में मजदूरी को […]
– सूदखोर के पास है बैंक खाता, एटीएम कार्ड और हस्ताक्षर किया हुआ चेक
राहुल सिंह
धनबाद : कोयलांचल में सूदखोरों का इतना आतंक है कि 40 हजार रुपये वेतन उठाने वाला मजदूर घर के लिए महीने भर का राशन तक नहीं जुटा पा रहाहै. नशे में रहता है. पत्नी ईंट भट्ठे में मजदूरी को विवश है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. बेटी की शादी की चिंता खाये जा रही है.
हम बात कर रहे हैं केंदुआ के बीसीसीएलकर्मी लखपतिया भुइयां की. उसकी पत्नी मंजू देवी ने शनिवार को प्रभात खबर को बताया कि उसके पति बीसीसीएल के एबी सेक्शन 2 नंबर चानक केंदुआ में जेनरल मजदूर के है. केंदुआ के ही एक सूदखोर ने उसके पति का बैंक खाता, एटीएम कार्ड व हस्ताक्षर किया हुआ चेक बुक अपने कब्जे में रख लिया है.
पिछले चार वर्षों से उसके पति ने घर में एक रुपया नहीं दिया है. वेतन भी सूदखोर ही उठाता है. सारा पैसा अपने पास रख लेता है. सिर्फ रविवार को 500 रुपये साग-सब्जी खरीदने के लिए देता है. महीने का राशन भी अपनी जनवितरण प्रणाली की दुकान से दिलाता है. मंजू ने बताया कि 2012 में पति लखपतिया के पीएफ का एक लाख 70 हजार रुपये की निकासी की. फिर 2013 में भी एक लाख 60 हजार की निकासी कर ली.
मंजू ने बताया कि उसका पति दिन भर शराब के नशे में धुत रहता है. कई-कई दिन ड्यूटी नहीं जाता है. इस वजह से पूरा वेतन कभी नहीं बनता है. मंजू को तीन लड़का और एक लड़की है. परिस्थिति ऐसी है कि घर चलाने के लिए मंजू को ईंट भट्ठे में मजदूरी करनी पड़ रही है. पैसे के अभाव में बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. मंजू की एक बेटी है जिसकी शादी के बारे में सोच-सोच कर वह परेशान रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement