21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता दे रहे बिल्डर को कानून की धौंस

धनबाद: अधिवक्ता संजय कुमार चमरिया कानून की धौंस दे रहे हैं. बतौर रंगदारी पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. बिल्डर अरुण कुमार सिंह की यह शिकायत है. उन्होंने इस संबंध में धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. प्राथमिकी के […]

धनबाद: अधिवक्ता संजय कुमार चमरिया कानून की धौंस दे रहे हैं. बतौर रंगदारी पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. बिल्डर अरुण कुमार सिंह की यह शिकायत है.

उन्होंने इस संबंध में धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार वह कार्मिक नगर सरायढेला में रहते हैं. नवशक्ति डेवलपर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं. इसमें उनके अलावा दो और पार्टनर विनोद आहुजा व अमित डोकानिया हैं. अधिवक्ता ने बिल्डर द्वारा निर्मित सावित्री अपार्टमेंट हाउसिंग कॉलोनी मनोहर नगर में एक फ्लैट लिया. सर्विस टैक्स के रूप में 36,244 रुपये भुगतान नहीं किया.

भुगतान के लिए अधिवक्ता ने बिल्डर को चेक दिया, फिर उस पर बाद में रोक लगा दी. बिल्डर द्वारा अधिवक्ता से रुपये मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गयी. अधिवक्ता ने जिला उपभोक्ता फोरम में बिल्डर के खिलाफ मामला दायर किया, जो प्रक्रिया में है. अधिवक्ता द्वारा घर पर बुलाने पर कंपनी की ओर से कर्मी सुरेंद्र सिंह व कानूनी सलाहकार अधिवक्ता विकास वर्मा को भेजा गया. ताकि समझौता हो सके. 15/09/1322/09/13 को कंपनी कर्मी व कानूनी सलाहकार गये. वहां बातचीत में चौंकाने वाली बात सामने आयी.

अधिवक्ता चमरिया ने कहा कि, उन्होंने हमारे व हमारे परिवार वालों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर किया है. केस उठाने के लिए हमलोगों से पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. रुपये नहीं देने पर महिलाओं को भी केस में फंसाने की धमकी दी. यह भी कहा कि इनकम टैक्स कार्यालय को भी झूठी सूचना दे देंगे. बिल्डर ने अधिवक्ता की धमकी की ऑडियो सीडी व चेक की कॉपी धनबाद थाना में दे दी है. पुलिस ने कहा कि अधिवक्ता के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें