18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर में सब्सिडी को चाहिए आधार

धनबादः एक फरवरी 2014 से सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की आपूर्ति बंद हो जायेगी. सभी गैस एजेंसियों में सिर्फ नन सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर ही बिकेंगे. इस संबंध में तीनों प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने आदेश जारी कर दिया है. क्या है मामला : केंद्र सरकार ने एक वित्तीय वर्ष में एक गैस […]

धनबादः एक फरवरी 2014 से सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की आपूर्ति बंद हो जायेगी. सभी गैस एजेंसियों में सिर्फ नन सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर ही बिकेंगे. इस संबंध में तीनों प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने आदेश जारी कर दिया है.

क्या है मामला : केंद्र सरकार ने एक वित्तीय वर्ष में एक गैस कनेक्शनधारी को नौ सब्सिडी वाले सिलिंडर की राशि देने का निर्णय लिया है. यह आदेश एक फरवरी से लागू होना है. इसके तहत कनेक्शनधारी के बैंक खाते में आधार नंबर के जरिये राशि ट्रांसफर योजना एक नवंबर से शुरू हो गयी है. शहर की गैस एजेंसियों ने इस स्कीम को लागू भी कर दिया है. महावीर गैस एजेंसी के संचालक देव नारायण महतो के अनुसार एक नवंबर से वैसे उपभोक्ता, जिनका आधार नंबर लिंक हो चुका है, के खाते में राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. हालांकि, यह संख्या अभी बहुत नहीं है. लेकिन, जो उपभोक्ता सिलिंडर लेने आ रहे हैं. उन्हें अपना आधार नंबर जल्द से जल्द एजेंसी में रजिस्टर्ड कराने के लिए कहा जा रहा है.

क्या होगा एक फरवरी से : एक फरवरी से सभी उपभोक्ता को नन सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत देनी होगी. वर्तमान समय में एक नन सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 1045 रुपये है. अभी सरकार एक सिलिंडर पर सब्सिडी मद में 577. 82 रुपये तेल कंपनियों को देती है. आधार से लिंक करवा चुके उपभोक्ता एजेंसी को 1045 रुपये दे रहे हैं. बदले में सरकार सब्सिडी मद में 577. 82 रुपये प्रति सिलिंडर उपभोक्ता के बैंक खाते में ट्रांसफर कर रही है. यह प्रक्रिया स्वत: चल रही है. एक सिलिंडर की सब्सिडी वाली राशि उपभोक्ता के खाते में एडवांस जमा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें