धनबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई ने रविवार को यहां कहा कि जैसा सुना था, उससे अच्छा शहर है धनबाद. पहली बार यहां आयी हूं. काफी अच्छा लग रहा है. धनबाद के लोग अच्छे हैं और काफी प्यार मिला. मैं हमेशा धनबाद को याद करूंगी. वह श्रीराम ओजोन ग्रुप की नवनिर्मित स्टार केटेगरी फैसिलिटी होटल ‘सोनोटेल’ के उद्घाटन समारोह में भाग लेने धनबाद आयी हुई थी. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में प्राची ने कहा कि बचपन से ही एक्टर बनने की तमन्ना थी. फिल्म जगत से मेरे परिवार का कोई लेना-देना नहीं था. पूना में जब मैं इंटर की पढ़ाई कर रही थी, उसी समय टेलीविजन के लिए आवेदन दिया. बालाजी टेली फिल्म में ‘कसम से’ सीरियल में काम मिला. सीरियल काफी चर्चित हुई. दो साल संघर्ष के बाद बॉलीवुड में ब्रेक मिला. पहली फिल्म रॉक ऑन में काम करने का कैसा अनुभव रहा, के बारे में कहा कि शुरुआत में मुश्किल तो होती है. लेकिन अगर आपमें प्रतिभा है तो निश्चित रुप से सफलता मिलती है. आइटम डांस के सवाल पर प्राची ने कहा कि अब तक कोई ऐसा गाना नहीं मिला. अगर अच्छा गाना मिलेगा तो आइटम सांग करूंगी. आनेवाली फिल्म पर उन्होंने कहा कि फिल्म की घोषणा नहीं हुई है. धीरज रखिये, बहुत जल्द आपको पता चल जायेगा. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर प्राची ने कहा कि नो पॉलिटिकल क्वेश्चन प्लीज. इस मौके पर श्रीराम ओजोन ग्रुप के एमडी प्रदीप सौंथालिया, निदेशक नित्यानंद सौंथालिया, डीजीएम पार्थो मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
जैसा सुना था, उससे अच्छा शहर है धनबाद : प्राची देसाई
धनबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई ने रविवार को यहां कहा कि जैसा सुना था, उससे अच्छा शहर है धनबाद. पहली बार यहां आयी हूं. काफी अच्छा लग रहा है. धनबाद के लोग अच्छे हैं और काफी प्यार मिला. मैं हमेशा धनबाद को याद करूंगी. वह श्रीराम ओजोन ग्रुप की नवनिर्मित स्टार केटेगरी फैसिलिटी होटल ‘सोनोटेल’ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement