15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलसी रोड में कोचिंग संचालक की पिटाई

धनबाद : लुबी सर्कुलर रोड पर माडा कार्यालय के सामने स्थित मार्केट के दूसरे तल पर स्थित जीडब्ल्यूए कॉमर्स क्लासेज नामक कोचिंग सेंटर में बुधवार पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे के लगभग छह-सात युवक के एक दल ने हमला बोल दिया. सेंटर में तोड़फोड़ की गयी और संचालक सुभाष चंद्र गुप्ता को बेरहमी से पीटा गया. […]

धनबाद : लुबी सर्कुलर रोड पर माडा कार्यालय के सामने स्थित मार्केट के दूसरे तल पर स्थित जीडब्ल्यूए कॉमर्स क्लासेज नामक कोचिंग सेंटर में बुधवार पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे के लगभग छह-सात युवक के एक दल ने हमला बोल दिया. सेंटर में तोड़फोड़ की गयी और संचालक सुभाष चंद्र गुप्ता को बेरहमी से पीटा गया. उनका सिर फट गया. हमालवरों के जाने के बाद वह धनबाद थाना गये. पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हमलावरों का आरोप : मारपीट कर रहे युवकों के दल के एक युवक का कहना था कि उसकी बहन (भिश्ती पाड़ा निवासी) सेंटर में पिछले तीन महीने से काम कर रही थी. लेकिन उसे वेतन नहीं दिया जा रहा था. वेतन मांगने पर टाल-मटोल किया जाता. संचालक पर बुरी नीयत से छेड़ने का भी आरोप है. तब उसने अपने भाई को मामले की जानकारी दी.
संचालक ने किया आरोपों को खारिज :
संचालक का कहना है कि युवती कुछ माह से उसके सेंटर में काम कर रही थी. लेकिन उस पर लगाये गये सारे आरोप गलत हैं. उसका कहना था ‘मैं पिछले 15 वर्षों से संस्थान चला रहा हूं. आज तक छेड़खानी जैसी शिकायत किसी ने नहीं की. मेरी शादी सात दिसंबर को होनेवाली है.
मैं भला छेड़खानी क्यों करूंगा. पुरानी रंजिश के तहत मुझे परेशान करने के लिए मेरे साथ मारपीट की गयी. मेरा भाई मनीष कुमार 28 अक्तूबर को एक अफेयर मामले में जेल गया था. हमने 22 दिसंबर को उसकी बेल भी करा ली है. इसी को लेकर कुछ लोग मुझे धमकी देते थे कि भाई की बेल करा ली अब तुमको दिखाते है. मारपीट करने वालों में से मैं किसी को पहचान नहीं पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें