धनबाद: बुंदेला बस के मालिक सुधीर सिंह हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार को झारूडीह से सनोज मालाकार नामक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वह इलाके का दबंग विकास सिंह का करीबी बताया जाता है. मोबाइल कॉल डिटेल की छानबीन के आधार पर पुलिस सनोज तक पहुंची है. हालांकि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सनोज हत्याकांड में अपनी व विकास की संलिप्तता से इनकार कर रहा है.
पुलिस ने सनोज के संबंधी सह पड़ोसी के घर भी रात में छापामारी की. पर वह फरार है. पुलिस विकास से जुड़े दो तीन अन्य युवकों की भी खोजबीन कर रही है.
तेरह दिनों की छानबीन में पुलिस ने विकास एंड कंपनी के खिलाफ कुछ तकनीकी साक्ष्य हासिल किये हैं. पुलिस मंगलवार से ही हिरासत में लिये गये शिव गंगा बस मालिक मुन्ना सिंह के भतीजे विक्की, उसके दोस्त रवि तथा एक अन्य युवक सुजीत से पूछताछ कर रही है. विक्की, रवि तथा मुन्ना सिंह हत्या कांड के संदेही अभियुक्त हैं. मुन्ना सिंह से पुलिस पहले ही चार दिनों तक पूछताछ कर चुकी है.