धनबाद: बैंक मोड़ में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के ऊपरी तल्ले में जुआ अड्डा पर शुक्रवार को छापामारी कर पुलिस वालों द्वारा लाखों रुपये हड़पने के मामले की जांच रिपोर्ट एसपी को भेज दी गयी है.
एसपी ने डीएसपी अमित कुमार से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट में थाने के एक दारोगा के नेतृत्व में छापामारी का उल्लेख है. टाइगर जवानों के साथ गश्ती दल व थाने के साधारण बल के जवान भी शामिल थे. जुआ अड्डा से चार लाख से ज्यादा रुपये पुलिस वालों ने हड़प लिये थे. बैंक मोड़ इंस्पेक्टर व थानेदार छुट्टी पर थे. मामले की सूचना अन्य किसी वरीय अधिकारियों को नहीं दी गयी. प्रभात खबर में रविवार को मामला प्रकाशित होने के बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया व डीएसपीकेजांच का निर्देश दिया था. दारोगा जी मामले में अपनी गर्दन बचाने के लिए पुलिसकर्मियों पर दोष मढ़ रहे हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि एक दर्जन से अधिक लोग जुआ खेल रहे थे. सभी कारोबारी व सफेदपोश थे. बाहर दो लोग पहरेदारी कर रहे थे. दीपावली के दिन व पहले भी जुआ की महफिल सजी थी.
चर्चा है कि 50 हजार रुपये से कम लेकर आने वालों को अंदर घुसने नहीं दिया जाता था. योजना के तहत पुलिस को सूचना देकर छापामारी करायी गयी. पुलिस ने एक-एक कर सबकी जेब की तलाशी कर रुपये ले लिये. जुआ बोर्ड पर रखे गये रुपये भी ले लिये. सभी का नाम व पता भी कागज में लिख लिया गया. आरजू मिन्नत के बाद लोगों को छोड़ दिया लेकिन बाद में फिर संपर्क करने को कहा गया. वरीय अधिकारियों की जांच के बाद पैसे लेने वाले पुलिसकर्मी परेशान हैं.