धनबाद: लोक आस्था का महापर्व बुधवार से शुरू हो रहा है. बिहार जाने के लिए ट्रेनों में रेलम-पेल मची हुई है. बोगियों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही. सबसे बुरी स्थिति हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस की है. मौर्य में तो यात्री पौदान पर लटक कर जा रहे हैं. भीड़ से निबटने के लिए रेलवे गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में लगातार दो-दो एक्स्ट्रा कोच लगा रही है.
जबकि रांची से पटना के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चलायी गयी. मंगलवार को धनबाद से पटना के लिए सुबह में खुली इंटरसिटी, गया इंटर सिटी, रात को गंगा दामोदर, लुधियाना के अलावा मौर्य एक्सप्रेस पूरी तरह से पैक गयी. जिनको रेगुलर ट्रेन में जगह नहीं मिली वे आधी रात के बाद रांची से आज चली छठ स्पेशल से घर के लिए रवाना हुए. भीड़ के कारण मौर्य एक्सप्रेस में आरक्षण रहते हुए भी कई यात्री ट्रेन पर सवार नहीं हो सके.
भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यहां से सीतामढ़ी के लिए विशेष ट्रेन चलायी है जो उत्तर बिहार के कई स्टेशनों से हो कर गुजरती है. इसकी पहली खेप सोमवार को रवाना हुई. दूसरी खेप बुधवार को रवाना होगी. गुरुवार को छठ का खरना है.
यानी बिहार जाने के लिए छह नवंबर को सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना है. गंगा दामोदर, मौर्य एक्सप्रेस में नो रूम है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दयानंद ने बताया कि गंगा दामोदर में आज भी दो एक्स्ट्रा कोच लगा है. बुधवार को भीयह लगेगा.