धनबाद. राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान (रूसा) की टीम गुरुवार को धनबाद के तीन उच्च शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण करने के लिए नहीं आयी. गुरुवार को सुबह तक दो कॉलेज एसएसएलएनटी महिला कॉलेज तथा पीके राय कॉलेज निरीक्षण के लिए पूरी तरह से तैयार थे.
छुट्टी में भी बुला लिया गया था कर्मियों को : टीम के आगमन को लेकर पिछले एक सप्ताह से दोनों कॉलेज में युद्ध स्तरीय तैयारी चल रही थी कि क्या पता टीम कौन सा आंकड़ा मांग दे. निरीक्षण के लिए शुरुआत से लेकर अब तक संस्थान की तमाम गतिविधियों, स्टूडेंट्स व फैकल्टी स्ट्रेंथ, संस्थान की विशेषता तथा उपलब्धियां हर मामले में चाहे वह स्टूडेंट्स से रिलेटेड हो या फिर फैकल्टी से. उक्त दोनों ही कॉलेज को विकास के मद में रूसा से दो-दो करोड़ रुपये मिलने हैं. उक्त राशि खर्च के लिए कॉलेजों क्या तैयारी है तथा डीपीआर में कितना दम है इसका आकलन करना है रूसा की टीम को. टीम को आइएसएम का भी निरीक्षण करना था.
अगली तिथि अभी तय नहीं : पीके राय कॉलेज तथा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ.डीके वर्मा ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली से रूसा टीम आने वाली थी. लेकिन नहीं आयी. हालांकि उसके निरीक्षण को लेकर उनके दोनों ही कॉलेजों में पूरी तैयारी थी. आगे उक्त टीम कब आयेगी यह तिथि अब तक तय नहीं.