धनबाद. कौन पास करेगा धनबाद शहरी क्षेत्र में मकान से ले कर अपार्टमेंट तक का नक्शा और कौन वसूलेगा बाजार फीस अादि मुद्दों पर शुक्रवार को पंचायती होगी.
नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कल रांची में होने वाली बैठक में धनबाद नगर निगम एवं माडा के अधिकारी अपना पक्ष रखेंगे. नगर विकास सचिव ने निगम एवं माडा के वरीय अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बुलाया है. अभी तक माडा ही शहरी क्षेत्रों में सामान्य मकानों के साथ-साथ अपार्टमेंट एवं काॅमर्शियल भवनों का नक्शा पास करता है.
नगर निगम चाहता है कि नक्शा पास करने का अधिकार एक्ट के तहत माडा से छीन कर निगम को सौंपा जाये. साथ ही निगम क्षेत्र में बाजार फीस, वाटर, होल्डिंग एवं अन्य तरह के कर नगर निगम ही वसूले. माडा का शहरी क्षेत्र में कोई हस्तक्षेप नहीं हो. सिर्फ कुछ क्षेत्रों में माडा जलापूर्ति करे. वहीं माडा नक्शा पास करने के अलावा बाजार फीस पर अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं है.
माडा की पूरी अर्थ व्यवस्था इसी कर पर टिकी हुई है. बाजार फीस व सेस की राशि मिलने से ही माडा के कर्मियों को वेतन के अलावा कोई काम हो सकता है. कल की बैठक में नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह तथा माडा के एमडी अनिल पांडेय शामिल होंगे. अब सरकार को ही यह फैसला करना है कि नक्शा पास, बाजार फीस वसूली का अधिकार कौन करे.