धनबाद: घोबाटांड़ निवासी प्रीतम सिंह ने बैंक मोड़ पुलिस में सनहा दर्ज कराया है. पुलिस को प्रीतम ने बताया कि बुधवार को घोबाटांड़ के एक होटल में दो लोगों ने घूमने के लिए उनका जाइलो (जेएच10एइ 4505) बुक कराया.
मेरा चालक बरवाअड्डा निवासी संतोष विश्वकर्मा दोनों लोगों को घुमाने के लिए जाइलो लेकर चला गया. इसके बाद अभी तक न ड्राइवर का पता चल रहा है, न वाहन का.
प्रीतम ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर का मोबाइल स्वीच्ड ऑफ बता रहा है. किराया बुक कराने वाले दोनों व्यक्तियों का भी मोबाइल बंद मिल रहा है. दोनों ने साहेबगंज का रहने वाला बताया था.