धनबाद: बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को डीआरडीए सभागार में हुई, जिसमें बैंक की आर्थिक समीक्षा की गयी. बैंक प्रबंधकों को केसीसी, एसजीएसआरवाइ, पीएमइजीपी पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया गया.
सभी एकाउंट्स को आधार से लिंक करने व पंचायत स्तर पर ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया. आंचलिक प्रबंधक एस पलानिवेल ने कहा कि पंचायत स्तर पर बैंकिंग सुविधा मुहैया करायी जा रही है. 97 के लक्ष्य के विरुद्ध 67 पंचायत में बैंक का बिजनेस कोरेसपोंडेंट काम कर रहा है.
तीस पंचायत में भी जल्द बीसी की नियुक्ति कर दी जायेगी. चालू वित्तीय वर्ष में 10 और नये ब्रांच खोलने की योजना है. सभी ब्रांच के साथ एक एटीएम जोड़ा जायेगा. बैठक को डिप्टी आंचलिक प्रबंधक डीके मेहर व एलडीएम राजकुमार श्रीवास्तव ने संबोधित किया. बैठक में धनबाद अंचल के 84 बैंक प्रबंधक उपस्थित थे.