23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-???? ??????? ?? ?????????? ?? ???? ????????

-पॉली क्लिनिक का ब्रिगेडियर ने किया निरीक्षण बेकारबांध में है पूर्व सैनिकों के लिए क्लिनिक डिफेंस वेलफेयर स्कीम के तहत दी जा रही है सेवाफोटो : प्रतीकधनबाद. बेकारबांध में पूर्व सैनिकों के लिए बने पाॅली क्लिनिक (इसीएचएस) का निरीक्षण रामगढ़ कैंट के ब्रिगेडियर केबीके केशव ने किया. इस दौरान उन्होंने इसीजी रूम, फिजियोथेरेपी कक्ष, दवा […]

-पॉली क्लिनिक का ब्रिगेडियर ने किया निरीक्षण बेकारबांध में है पूर्व सैनिकों के लिए क्लिनिक डिफेंस वेलफेयर स्कीम के तहत दी जा रही है सेवाफोटो : प्रतीकधनबाद. बेकारबांध में पूर्व सैनिकों के लिए बने पाॅली क्लिनिक (इसीएचएस) का निरीक्षण रामगढ़ कैंट के ब्रिगेडियर केबीके केशव ने किया. इस दौरान उन्होंने इसीजी रूम, फिजियोथेरेपी कक्ष, दवा भंडारण, रिसेप्शन सहित कई जगहों का मुआयना किया. बताया गया कि पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए एक अक्तूबर 2014 से धनबाद में यह पाॅली क्लिनिक खोला गया है. यहां डिफेंस वेलफेयर स्कीम के तहत सेवा प्रदान की जा रही है. क्लिनिक में ओपीडी सेवा मिलेगी. इंडोर व इमरजेंसी सेवा के लिए असर्फी अस्पताल से टाइअप किया गया है. इलाज का सारा खर्च क्लिनिक वहन करेगा. यहां धनबाद के साथ बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़ के रहने वाले पूर्व सैनिकों को लाभ मिलेगा. ब्रिगेडियर ने क्लिनिक की सराहना की. मौके पर कर्नल प्रवीण कुमार, सीएमओ डा. बीएन सिन्हा, कर्नल आरके सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें