-स्थानांतरण के खिलाफ बीसीकेयू का बेमियादी धरना शुरू फोटो-3 जेएच-धरनाघनुडीह. कुइयां पीओ द्वारा इश्यू क्लर्क संजय कुमार रवानी को गलत ढंग से स्थानांतरण करने के खिलाफ में मंगलवार को बीसीकेयू के बैनर तले मजदूरों ने गोलकडीह कार्यालय के समक्ष अनिश्चतकालीन धरना शुरू किया. यूनियन नेता तुलसी रवानी ने कहा कि प्रबंधन हिटलरशाही कर रहा है. बस्ताकोला क्षेत्रीय प्रबंधन के आदेश के बावजूद श्री रवानी को आठ अक्तूबर को पीओ ने गोलकडीह वर्कशॉप से कुंइया स्टोर में स्थानांतरण कर दिया. संजय रवानी प्रबंधन के गलत कामों में बाधा डाल रहा था. इसके कारण उसका स्थानांतरण कर दिया गया. मौके पर सिकंदर मांझी, राजेंद्र पासवान, तेजेंद्र वर्मा, शिवकुमार सिंह, विजय राम, दिलीप कुमार नाग, अमृतलाल यादव, दीनानाथ , विनोद चौधरी, कृष्णा साव, खेदन हरिजन आदि थे. पीओ बीके झा ने बताया कि कुइयां स्टोर क्लर्क का पद खाली था, इसलिए संजय रवानी को कुइयां स्टोर तत्काल स्थानांतरण किया गया. बेवजह बीसीकेयू मामले को तूल दे रही है.
-?????????? ?? ????? ???????? ?? ???????? ???? ????
-स्थानांतरण के खिलाफ बीसीकेयू का बेमियादी धरना शुरू फोटो-3 जेएच-धरनाघनुडीह. कुइयां पीओ द्वारा इश्यू क्लर्क संजय कुमार रवानी को गलत ढंग से स्थानांतरण करने के खिलाफ में मंगलवार को बीसीकेयू के बैनर तले मजदूरों ने गोलकडीह कार्यालय के समक्ष अनिश्चतकालीन धरना शुरू किया. यूनियन नेता तुलसी रवानी ने कहा कि प्रबंधन हिटलरशाही कर रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement