0-प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट में उमड़ रही भारी भीड़ 0 आपके काम की हर चीज है यहां 0 मिल रही है आकर्षक छूट 0 लकी ड्र का भी आयोजन 0 अायें और लाभ उठायें दूसरा दिन वरीय संवाददाता, धनबादजिला परिषद मैदान में प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी. यहां स्टॉल में खरीदारों को डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. मेला नौ नवंबर तक चलेगा. मेला में ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां पहुंची हैं. शनिवार को कई गाड़ियों की बुकिंग भी हुई. मार्बल से बने सामान काफी लुभावने हैं. इसे देखने के बाद हर किसी का मन इसे लेने का हो जा रहा है. इसके अलावा सोफा, डाइनिंग सेट, लुधियाना की जूती और चप्पल, घरेलू उपयोग में आने वाले सामान लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. दीपावली को देखते हुए इस फेस्ट में एक से एक सामान लाये गये हैं, जिसे गृहिणियां काफी पंसद कर रही हैं. मेला का आयोजन प्रभात खबर एवं ओरिएंटल इवेंट की ओर से किया गया है. कार्मक्रम के प्रायोजक प्रेमसंस हांडा और नेक्सा प्रेमसंस हैं. नेक्सा प्रेमसंस की बेलोनो दमदार नेक्सा प्रेमसंस के स्टॉल पर बेलोनो फोर व्हीलर देखने के लिए आज दिन भर भीड़ लगी रही. यहां के मार्केटिंग एक्सक्यूटिव सत्यम ने बताया कि बेलोनो डीजल एवं पेट्रोल दोनों वर्जन में है. इसकी कीमत पांच लाख, 15 हजार से शुरू है. डीजल वर्जन गाड़ी प्रति किलोमीटर 27 तथा पेट्रोल वर्जन 22 किलोमीटर प्रति किलोमीटर का एवरेज दे रही है. इसी तरह एस क्रास की कीमत 8.61 लाख से शुरू है और 14 लाख तक है. प्रेमसंस होंडा दोपहिया वाहनों में होंडा गाड़ी के शो रूम प्रेमसंस हाेंडा के स्टॉल में हर गाड़ी की बुकिंग के साथ चांदी का सिक्का दिया जा रहा है. इसके अलावा हर सप्ताह लकी ड्रा निकाला जायेगा और उसमें किसी एक व्यक्ति को सोने का सिक्का दिया जायेगा. सेल्स एक्जक्यूटिव अभिजीत ने बताया कि उनके यहां हाेंडा शाइन, ड्रीम युगा, एवीवेटर, एक्टिवा, सीबीआर गाड़ी है. इसकी कीमत 55 हजार से शुरू होकर 1.70 लाख रुपये तक है. अनिमेष निशान मेला में लगे अनिमेश निशान के स्टॉल में भी लोगों की भीड़ उमड रही है, यहां लोग धनतेरस को लेकर गाड़ी बुकिंग करा रहे हैं. फ्लेयर बजाज फ्लेयर बजाज के स्टॉल में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बजाज की गाड़ी डिस्कवर, प्लेटिना, पल्सर आदि के बारे में लोग जानकारी ले रहे हैं और बुकिंग करा रहे हैं. मार्केटिंग एक्सक्यूटिव स्नेहा आशीष सेनगुप्ता ने बताया कि आरएच -200 पल्सर की मांग हाल के दिनों में काफी बढ़ी है. उनके यहां केटीएम – 200 एवं केटीएम आरएस की मांग है. शांकवरी टीवीएस शांकवरी टीवीएस के स्टाॅल में भी काफी भीड़ उमड़ रही है. मार्केटिंग एक्सक्यूटिव जय प्रकाश तिवारी ने बताया कि उनके यहां काफी संख्या में गाड़ियों की बुकिंग हो रही है. गाड़ी की कीमत 54 हजार से शुरू है. रिलायबल इंडस्ट्रीज रिलायबल इंडस्ट्रीज के स्टॉल पर 30 हजार तक की छूट देने के कारण यहां भी काफी भीड़ उमड़ रही है. मार्केटिंग एक्सक्यूटिव वीरेद्र पासवान ने बताया कि मारुति अाल्टो पर अभी 30 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके साथ ही अर्टिका पर 28 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. बताया कि आल्टो की कीमत तीन लाख 60 हजार, सियाज की कीमत 10 लाख 50 हजार तथा अर्टिका की कीमत 9 लाख 69 हजार रुपये है. टोपलीक टॉयटा टोपलीक टॉयटा के स्टॉल पर भी काफी भीड़ उमड़ रही है. जीएम राजेश कपूर ने बताया कि इनोवा गाड़ी की कीमत 14.51 लाख रुपये है. अभी बुकिंग कराने पर 25 हजार रुपये की एसेसरीज फ्री में दी जायेगी. मर्चीडाइजर फाइटर इस स्टॉल पर होम चिमनी और इंडक्शन चूल्हा रखे गये हैं. स्टॉल के प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि उनका प्रतिष्ठान हीराुपर में है. उनके यहां 12 हजार रुपये से कीमत शुरू होती है. टॉकिंग इंगलिश इस स्टॉल पर फर्राटेदार इंगलिश सीखने के एसेट उपलब्ब्ध हैं. प्रबंधक आनंद ने बताया कि उनके यहां पूरा कोर्स 42 हजार रुपये का है. पूरा कोर्स सीखने में जो भी समय लगे लेकिन बच्चों एवं बड़ों को पारंगत कर दिया जाता है. बताया कि बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से कई चीजें समझायी गयी हैं. पूरे किताब की सेट 20 पीस की है. राजस्थानी आर्ट एवं क्राफट फेस्ट का आकर्षण का केंद्र यह स्टॉल है. यहां मार्बल के बने हाथी, शेर, सेंट्रल टेबल, लालटेन काफी अच्छे हैं. यहां आने वाले लोग बरबस इसकी कलाकृति की प्रशंसा किये बगैर नहीं रह पाते. प्रबंधक बबलू कुरैशी ने बताया कि उनके यहां के फ्लावर पॉट, तुलसी गमला, पर्स आदि बहुत ही सुंदर हैं. उनके यहां पाकिस्तानी प्रोडक्ट भी उपलब्ध है. बताया कि हमारे यहां सौ रुपये से लेकर चार लाख रुपये तक का सामान है. उषा सिलाई मशीन यहां उषा सिलाई मशीन का स्टॉल लगा है जो महिलाओं को काफी लुभा रहा है. अभिजीत कुमार ने बताया कि उनके स्टॉल में छह मॉडलों की सिलाई मशीन है जिसकी कीमत छह हजार से लेकर 12 हजार तक है. यहां खरीदारी करने वाले को एक हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. पोर्टेबल गीजर क्लीफटोन पोर्टेबल गीजर यहां का आकर्षण का केंद्र है. इस पर दो साल की गारंटी है. एक यूनिट बिजली में 65 लीटर पानी की खपत होती है. मुकेश रघुवंशी ने बताया कि इसे जहां चाहें, वहां लगा सकते हैं, तुरंत पानी भी गरम हो जाता है, वह भी बिना किसी झंझट के. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि चार मिनट में पानी गरम हो जाता है. तीन साल में गीजर बंद होने पर दूसरा पीस गीजर तुरंत घर पर लगाने की सुविधा दी जा रही है. इसकी कीमत 1460 रुपये और 1990 रुपये है. मेलमाइन क्राकरी मेलमाइन क्राकरी फेस्ट का आकर्षण का केंद्र हैं. यहां किलो के भाव में बरतन मिल रहे हैं. राम सिंह और पंकज ने बताया कि चाहे सूप बाउल हो या खाने की प्लेट, चम्मच हो या छोटी प्लेट हर चीज केवल 349 रुपये किलो मिल रही है. लोग अपनी पंसद के कुछ भी ले सकते हैं. गैस चूल्हा और किचेन सामग्री मैट एक्स के स्टॉल पर गैस चूल्हा, किचेन चिमनी उपलब्ध है. अरुण राय ने बताया कि उनके यहां सात सौ हजार रुपये से 25 हजार तक के सामान उपलब्ध है.कैच मसाले फेस्ट में कैच के मसाले पर भारी छूट दी जा रही है. कंपनी के कमल किशोर ठाकुर ने बताया कि सौ रुपये की एमआरपी की खरीदगी पर 20 रुपये , दो सौ रुपये पर 50 रुपये और पांच सौ रुपये की खरीदगी पर 120 रुपये छूट दी जा रही है. बताया कि हमारी कंपनी के मसाले सबसे शुद्ध होते हैं. ब्लास्ट केयर इस स्टॉल पर किचेन में रोज काम आने वाली चीज है. एक पैकेट में चार आइटम है. इसमें आसानी से मिरचा, प्याज, सब्जी काटने के उपकरण हैं. इसकी कीमत 1850 रुपये है, लेकिन यहां सिर्फ 1350 रुपये में दिये जा रहे हैं. लुधियाना की जूती और चप्पल लुधियाना के बने आकर्षक लेडीज जूती, चप्पल और सैंडल आकर्षण के केंद्र हैं. इसे महिलाएं बड़े चाव से खरीद रही हैं. देश-विदेश में इस प्रोडक्ट की जबरदस्त मांग है. साल भर चलने की बात भी प्रबंधक ने कही. इस हिसाब से इसकी कीमत भी कम है. 350 रुपये से लेकर 450 रुपये तक इसका दाम है. स्टडी टेबल स्टडी टेबल पोर्टेबल है. इसकी कीमत दो हजार है लेकिन फेस्ट में 18 सौ रुपये है. इसे 18 तरह से फोल्ड किया जा सकता है. यह स्टॉल मुबंई के सिद्धि विनायक ने लगाया है. दीपावली के आकर्षक दीये दीपावली को लेकर आकर्षक दीये फेस्ट का आकर्षण का केंद्र है. 150 रुपये में नन ब्रेकेबल दीये देखने लायक हैं. एक दर्जन दीये की कीमत सिर्फ डेढ़ सौ रुपये है. बच्चों के लिए पजल गेम भी आकर्षण का केंद्र है. ओरियंटल फर्नीचर आरियंटल फर्नीचर भी फेस्ट का आर्कषण का केंद्र है. यहां सिर्फ 22 हजार रुपये में सोफा सेट, 40 हजार रुपये तक का बेडरूम सेट है.
BREAKING NEWS
0-?????? ??? ???????? ????? ??? ???? ??? ???? ????
0-प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट में उमड़ रही भारी भीड़ 0 आपके काम की हर चीज है यहां 0 मिल रही है आकर्षक छूट 0 लकी ड्र का भी आयोजन 0 अायें और लाभ उठायें दूसरा दिन वरीय संवाददाता, धनबादजिला परिषद मैदान में प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को खरीदारों की भारी भीड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement