त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : नामांकन पर दिखा शनिवार का प्रभावदूसरे दिन जिप के लिए चार, पंसस के लिए 17 ने भरे परचे मुख्य संवाददाता, धनबाद.पंचायत चुनाव के दूसरे दौर के लिए नामांकन की गति आज धीमी रही. शनिवार के कारण आज जिला परिषद सदस्य के लिए केवल चार, पंसस के लिए 17 ने ही परचा भरा.आज अपर समाहर्ता सह बाघमारा एवं धनबाद प्रखंड के जिप सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार के यहां बाघमारा प्रखंड से कुल चार अभ्यर्थियों ने परचे भरे. परचा भरने वालों में उर्मिला देवी, वीणा देवी, शशि बाला गीता एवं सुब्रत कुमार सरकार शामिल हैं. धनबाद प्रखंड से किसी भी अभ्यर्थी ने परचा दाखिल नहीं किया. सोमवार से भीड़ बढ़ने की संभावना है. बाघमारा से जिप सदस्य के लिए अब तक 89 लोगों ने परचा खरीदा है. इसी तरह पंचायत समिति सदस्य के लिए बाघमारा प्रखंड से विक्की कुमार रजक, मनोज कुमार पांडेय, गिरजा शंकर मिस्त्री, शंकर रजक, भोला प्रसाद दास, भोलानाथ नापित, रंजना देवी, बबलू राय, मो. अब्दुल अंसारी, बनमाली महतो एवं सुरेश सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी सदात अनवर के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया. धनबाद प्रखंड से पंसस के लिए सुभाषी देवी, ताराचंद महतो, रमेश सिंह चौधरी, झंटू बाउरी, मो. आफताब आलम अंसारी एवं मो शाहनवाज आलम ने नामांकन दाखिल किया.धनबाद : मुखिया के लिए दो, वार्ड सदस्य के लिए 10 ने किया नामांकन धनबाद अंचल कार्यालय में मुखिया पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीटीओ रविराज शर्मा के पास नामांकन दाखिल किया. धनबाद बीडीओ कार्यालय में वार्ड सदस्य के लिए दस सदस्यों ने बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र यादव के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
?????????? ?????? ????? : ??????? ?? ???? ?????? ?? ??????
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : नामांकन पर दिखा शनिवार का प्रभावदूसरे दिन जिप के लिए चार, पंसस के लिए 17 ने भरे परचे मुख्य संवाददाता, धनबाद.पंचायत चुनाव के दूसरे दौर के लिए नामांकन की गति आज धीमी रही. शनिवार के कारण आज जिला परिषद सदस्य के लिए केवल चार, पंसस के लिए 17 ने ही परचा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement