21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ?? ??? ?? ???? ??? ?? ????? : ???????

विज्ञान को पढ़ कर नहीं समझ कर सीखें : अमलेंदु इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी. जिला स्तरीय प्रदर्शनी में चयनित 78 स्टूडेंट्स पुरस्कृत वरीय संवाददाता, धनबादसिंफर के पूर्व निदेशक डॉ.अमलेंदु सिन्हा ने कहा है कि विज्ञान को पढ़ कर नहीं समझ कर सीखें. यह कार्यक्रम इस दिशा में एक बड़ा प्रयास है. इनोवेशन ऑफ साइंस के लिए […]

विज्ञान को पढ़ कर नहीं समझ कर सीखें : अमलेंदु इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी. जिला स्तरीय प्रदर्शनी में चयनित 78 स्टूडेंट्स पुरस्कृत वरीय संवाददाता, धनबादसिंफर के पूर्व निदेशक डॉ.अमलेंदु सिन्हा ने कहा है कि विज्ञान को पढ़ कर नहीं समझ कर सीखें. यह कार्यक्रम इस दिशा में एक बड़ा प्रयास है. इनोवेशन ऑफ साइंस के लिए झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं लेकिन उन्हें मंच व उचित अवसर नहीं मिलता. डॉ. सिन्हा गोल्फ ग्राउंड में दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड -2015 के शुक्रवार को समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने स्कूली बच्चों से अाह्वान किया कि वह क्लास में जो पढ़ते हैं उससे आगे बढ़ कर भी सोंचे. विज्ञान को समझने की कोशिश करें इसकी शक्ति को पहचानें. यह जाने कि अगल लाइट जल रहा है या फैन चल रहा तो कैसे चल रहा है तभी रूची आयेगी. धनबाद में इस काम के लिए सिंफर व आइएसएम के जरिये बेहतर अवसर है जिसका लाभ उठायें. बीआइटी सिंदरी के डॉ. घनश्याम ने बताया कि वैज्ञानिकों ने जो भी बड़े प्रयोग कियें है उसकी शुरूआत किसी छोटी घटना से हुई है. सोच को मॉडल का रूप देकर यह कोशिश करें कि उसमें आप नया क्या दे सकते हैं. इस इंस्पायर अवार्ड में आये बच्चे जो सफल हुएं वह आगे और अच्छा करने की सोचे तथा सफल नहीं हो पाये वह निराश के बजाय इसे चुनौती में लेते हुए आगे सफल होने की कोशिश करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्म देव राय ने बताया कि शुरुआती दौर में इस कार्यक्रम की इतनी अधिक सफलता की उन्हें आशा तक नहीं थी लेकिन डॉ. अम्लेंदु ने उन्हें इसके लिए काफी प्रोत्साहित किया. समारोह के अंत में इस विज्ञान प्रदर्शनी (इंस्पायर अवार्ड) में वैसे 1033 स्टॉल लगे थे, लेकिन 968 मे हीं भागीदारी हो सकी. इस 968 में 78 चयनित स्टूडेंट्स को मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. चयनित स्टूडेंट्स 3-4 नवंबर को रांची में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हो सकेंगे. रैंकिंग क्रम में सफल स्टूडेंट्स : स्टॉल नंबर नाम®स्कूल®औसत प्राप्तांक 618 ®पूजा कुमारी साव एचएस संस्कृत विद्या मंदिर डिगवाडीह 28.737 ®अमल कांति साधु एमएस डुमरी®28 214 ® खुशबू कुमारी ® यूपीजी एचएस कर्माटांड़ ® 27.66 589 ® अमित कुमार साव एचएस ®गुजराती झरिया हिंदी ® 27.66587 ® रिंकी कुमारी ® एमएस पाथरडीह कोल वाशरी ® 27389 ® सुजीत मुर्मू ® जिला स्कूल बाबूडीह धनबाद 722 ® मोनिका कुमारी ® केजीबीभी निरसा ® 26973 ® आयुष कुमार ® विवेकानंद सेवाश्रम ® 26623 आकांक्षा कुमारी किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल 25.66109 अभिषेक कुमार मंडल यूपीजी एमएस झगराही 25376 रंधीर कुमार रजक यूपीजी गवर्मेंट एमएस पुटकी -10 25391 निशी कुमारी अभय सुंदरी गर्ल्स एचएस धनबद 25721 रायधानी गोराई केजीबीभी निरसा 25759 चंदना दत्ता गर्ल्स हाई स्कूल कुमारधुबी 25779 कमल कुमार महतो हाई स्कूल मुगमा 25806 दिपाली कुमारी गवर्मेंट यूपीजी एचएस मैरानावाटांड़ 25840 भोला कुमार यूएमएस शोहनाद 25803 अजमेरून खातून उर्दू यूएमएस कदाइयन 25875 आफताब आलम यूएमएस कर्माटाड़ 25213 सुनीता कुमारी यूपीजी एचएस डांगेपारा 24.6680 वंदना शर्मा आरबी प्लस टू उच्च विद्यालय 24.525 रोहित दास एमएस रादाहनगर 24418 रीचा कुमारी शर्मा एमएस बालिका सेठ सुखीराम 24595 नीतीश कुमार चौहान डीएवी एमएस अमलापारा 24758 राजू कुमार एसबीएस मैथन 24801 लखी राम बास्की एसएसएनएमएस हाई स्कूल पोखरिया 24802 दिपाली पंडित यूएमएस नेतवारी 24867 शंकर महतो एसएस सिंहडीह 24582 दिवाकर कुमार पॉल यूपीजी एचएस सिंदरी बस्ती 23.66186 पुनम कुमारी यूएचएस आमताल 23 364 लाडली पंडित शिव मंदिर एमएस नया बाजार 23751 उर्मिला मरांडी यूपीजी एचएस बेनगरिया, मुगमा 23 752 मनोज महतो यूपीजएचएस बेनगरिया, मुगमाी 23860 पूजा कुमारी एमएस बाघमारा 23880 वीना कुमारी यूएमएस लक्ष्मीपुर 23927 शुभम कुमार दास एसएस केशमी 23581 अमित कुमार प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर 22.6683 धनंजय कुमार यूएमएस सीके भूली 22.5185 राजू कुंभकार राज बुनियादी विद्यालय परसबनिया 22.3334 बिट्टू कुमार मंडल एमएस धरकिरो 22350 अर्जुन कुमार दास एमएस पथराकुल्ही 22640 ममता कुमारी एमएस रेलवे कॉलोनी गर्ल्स 22864 विजय कुमार एमएस धाजाटांड़ 2254 महेंद्र कुमार बंगला एमएस देवग्राम 21.5190 ब्रिज नाथ रवानी यूएमएस गोलमारा 21.33198 राजेश कुमार महतो यूएमएस गोपीनाथडीह 21.3333 प्रिया कुमारी एमएस धरकिरो 2148 निरज कुमार एमएस बहियारडीह 2149 काजल कुमारी बंगला रोड बालिका एमएस पंचगढी 2179 सुधा विश्वकर्मा राजेंद्र बालिका प्लसटू उच्च विद्यालय 21482 तूफिक अंसारी नेहरू बाल एकेडमी 21496 प्रकाश कुमार यूएमएस खरकाबाद 21580 राजू चंद्रा प्ल टू हाई स्कूल गोविंदपुर 21849 ज्योति कुमारी गर्ल्स हाई स्कूल गोविंदपुर 21868 मो. इजहार अंसारी शिव एसएमपी स्कूल श्रीरामपुर 21871 आनंद कुमार महतो यूएमएस बेलमी 21 874 सागर कुमार यूएमएस कर्माटांड़ 21974 चांदमुनी कुमारी यूएमएस खर्मो 21596 सुजल बाउरी यूएमएस चांदमारी झरिया 20.66600 सुजीत कुमार यूपीजी एमएस बस्ताकोल 20.66125 अली अहमद साह जीएनएस प्ल टू बी कतरासगढ़ 20.5136 सुमन कुमारी यूपीजी एचएस रांगामटिया सिंदरी 20.5456 अमित कुमार यादव रॉय एकेडमी 20.584 अमन कुमार यूएमएस सीके भूली 20108 प्रेरणा रौनक यूपीजी एमएस जेलगोरा 20197 सत्यवान बेसरा यूएमएस बालिचिरका 20622 अमित कुमार गुप्ता किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल 20131 खुसबू कुमारी बीके राय गर्ल्स एचएस कतरासगढ़ 19.5668 राहुल कुमार ठाकुर झरिया एकेडमी झरिया 19.5223 प्रिंस कुमार यूपीजी एमएस छाताटांड़ बेलगरिया 19.33127 पायल कुमारी आरबीबी हाई स्कूल राजगंज 19914 रेवा लाल साव यूएमएस कामता 191027 बेरोमिका मरांडी संत जेवियर्स स्कूल गादी टुंडी 19669 सूरज कुमार झरिया एकेडमी झरिया 18.5641 रिंकी कुमारी एचएस रेलवे कॉलोनी गर्ल्स 18.33132 अर्चना कुमारी बीके राय गर्ल्स एचएस कतरासगढ़ 18255 नीतीश कुमार एमएस धैया 18256 अंजली कुमारी हाई स्कूल पुटकी 18

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें