गार्डों ने किया डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन-सूचना थी कि बदला जा रहा है विभागफोटो ज्योति महाभारत करने को तैयार है हम संवाददाता, धनबाद. धनबाद मंडल के गार्ड शुक्रवार शाम को अचानक धनबाद डीआरएम बिल्डिंग आ धमके. उन्होंने डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उन्हों सूचना मिली कि अब गार्ड को (ट्रैफिक रनिंग कर्मचारी ) ट्रैफिक विभाग से हटा कर लोको रनिंग कर्मचारी (टीएफआर) के अधीन कार्य करना पड़ेगा. इसके बाद धनबाद मुख्यालय, गोमो, पाथरडीह के गार्डों ने धनबाद मंडल कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. गार्ड काउंसिल के प्रतिनिधि मंडल ने सीनियर डीओएम से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. अधिकारी ने आश्वासन दिया कि गार्ड ट्रैफिक विभाग के ही स्टाफ रहेंगे. अधिकारी से आश्वासन मिलने के बाद सभी गार्ड संतुष्ट होकर अपने अपने काम पर लौट गये. गार्ड का नेतृत्व ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीआर सिंह कर रहे थे. इस दौरान एके पांडेय, पंकज कुमार सहित दर्जनों गार्ड मौजूद थे. बीआर सिंह ने बताया कि गार्ड को दूसरे विभाग के अधीनस्थ करने पर विचार किया जा रहा था. इससे तो गार्ड का धर्म ही बदल जायेगा. दोनों विभाग की कार्यप्रणाली अलग रही है. महाभारत करने को तैयार हैं हमउन्होंने बताया कि कुछ यूनियन हमारे विभाग को दूसरे विभाग में बदलना चाहते हैं. यदि ऐसा होता है तो हम महाभारत करने को तैयार हैं. हमें अपनी लड़ाई लड़नी आती है. इधर, इसीआरकेयू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गार्ड की बहुत दिनों से टीएफआर में जाने की लड़ाई हो चल रही थी. उसे इसीआरकेयू द्वारा लागू करवाया जा रहा है.
??????? ?? ???? ?????? ???????? ?? ????????-
गार्डों ने किया डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन-सूचना थी कि बदला जा रहा है विभागफोटो ज्योति महाभारत करने को तैयार है हम संवाददाता, धनबाद. धनबाद मंडल के गार्ड शुक्रवार शाम को अचानक धनबाद डीआरएम बिल्डिंग आ धमके. उन्होंने डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उन्हों सूचना मिली कि अब गार्ड को (ट्रैफिक रनिंग कर्मचारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement