सिजुआ में राकोमसं बीसीसीएल जोन का सेमिनार स्टील प्लांट मजदूरों का बोनस नहीं मिला तो आंदोलन : राजेंद्र सिंहफोटो 30के-सेमिनार सिजुआ. सिजुआ में बीसीसीएल गेस्ट हाउस में शुक्रवार को राकोमसं बीसीसीएल जोन का सेमिनार संपन्न हुआ. सेमिनार में सभी एरिया के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए. संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि भविष्य में कोल इंडिया पर काला साया मंडराने वाला है. इसका हम सभी को मिलकर मुकाबला करना होगा. बीसीसीएल प्रबंधन कंपनी का सीएसआर का फंड दूसरे जगह भेज रहा है. जो चिंता का विषय है. श्रमिकों को उनका हक मिले. इसके लिए जल्द ही आंदोलन की रुपरेखा तैयार कर हर स्तर पर विरोध पर विरोध करेंगे. कहा कि कंपनी घाटा के आड़ में मजदूरों का हक मारी कर रही है. अन्य उद्योगों में बोनस दिया गया, लेकिन स्टील प्लांट के मजदूरों को इससे वंचित रखा गया. मजदूरों को जल्द बोनस का भुगतान नहीं होता है, तो अांदोलन किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो हम हड़ताल पर भी जा सकते हैं. सेमिनार को पूर्व विधायक कार्यकारी अध्यक्ष ओपी लाल, ब्रजेंद्र सिंह, संतोष महतो, डॉ अरुण सिंह, संतोष सिंह, सुरेश चंद्र झा, अजबलाल शर्मा, मिथिलेश सिंह,शकील अहमद, रामप्रीत यादव, भोला राम, रणधीर ठाकुर, गोपाल सिंह, लगनदेव यादव, सुरेंद्र यादव, कपिलदेव यादव, ललन शर्मा, बीपी अंबष्ठ, विलेश चौबे, साजन महतो, मो मुख्तार आदि ने संबोधित किया. टिस्को झरिया डिवीजन को बंद नहीं होने देंगेराकोमसं (इंटक) के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टिस्को झरिया डिवीजन को किसी भी हाल में बंद नहीं होने दिया जायेगा. इसे बचाने के लिए सभी के सहयोग से पहल किया जायेगा. इसके बंद होने से हजारों परिवार के समक्ष जीविकापार्जन का संकट उत्पन्न हो जायेगा. टिस्को एमडी ने डिवीजन को बचाने के प्रयास के लिए तीन माह का समय मांगा. इसके लिए उन्होंने योजना भी बनायी है. जिस पर टीम वर्क के तहत काम किया जायेगा. हम सभी लोग मिलकर उत्पादन के उत्पादकता पर भी काम करेंगे.
BREAKING NEWS
????? ??? ??????? ???????? ??? ?? ???????
सिजुआ में राकोमसं बीसीसीएल जोन का सेमिनार स्टील प्लांट मजदूरों का बोनस नहीं मिला तो आंदोलन : राजेंद्र सिंहफोटो 30के-सेमिनार सिजुआ. सिजुआ में बीसीसीएल गेस्ट हाउस में शुक्रवार को राकोमसं बीसीसीएल जोन का सेमिनार संपन्न हुआ. सेमिनार में सभी एरिया के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए. संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि भविष्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement