प्रभात खबर खरीदारी उत्सव में बरसे उपहार00फोटो वरीय संवाददाताधनबाद. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम मची है. गुरुवार को प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का लकी ड्रा पोद्दार डिजिटल(शास्त्रीनगर, बैंक मोड़) व वॉव (बैंक मोड़) में हुआ. किसी को इलेक्ट्रिक आयरन तो किसी को नॉन स्टीक सस्पेन मिला. कुल छह लकी विजेताओं को उपहार मिला. प्रभात खबर की ओर से आठ अक्तूबर से खरीदारी उत्सव स्कीम चलाया जा रहा है, जो 20 नवंबर तक चलेगा. प्रभात खबर के चयनित शॉपिंग सेंटर में किसी भी दुकान से खरीदारी करने पर आप इस योजना में शामिल हो सकते हैं. चयनित शॉपिंग सेंटर से खरीदारी करने पर आपको लकी ड्रा कूपन मिलेगा. इस कूपन के माध्यम से आपको ढेरों उपहार जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा. बस आपको कूपन में अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखकर बॉक्स में डालना है. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव के स्पांसर 99 बिल्डर्स प्रा लि व सह प्रायोजक द्वारिका सिटी व सेनको गोल्ड है. आठ बने लकी विजेताविजेता नाम कूपन संख्या कहां से की खरीदारी उपहारलखन कुमार 14250 शंकर मॉल नॉन स्टीक सस्पेनसज्जन कुमार तुलस्यान 33073 पोद्दार डिजिटल इलेक्ट्रिक आयरनशालिनी 47717 स्वर्णिम ज्वेलर्स ग्लास सेट साधन फरिदी 19851 संगम फूड प्लाजा नॉन स्टीक सस्पेन मो शमीम 33684 कॉस्ट टू कॉस्ट ग्लास सेटअफजल शमीम 36910 ऑप्टीकल पैलेस कप सोकर सेट पोद्दार डिजीटल में प्रत्येक खरीदारी पर उपहारशास्त्रीनगर (बैंक मोड)स्थित पोद्दार डिजीटल ने धनतेरस व दीपावली के अवसर पर प्रत्येक खरीदारी पर निश्चित उपहार की घोषणा की है. यहां जीरो प्रतिशत फाइनांस की सुविधा है. एलजी पर स्क्रैच कार्ड का ऑफर है. सैमसंग टीवी पर एयरटेल डीटीएच का ऑफर है. एक्सचेंज ऑफर योजना भी लागू है.बड़ा पाव बोले तो वॉव कतरास रोड स्थित संगम फूड प्लाजा में मुंबई की बड़ा पाव कंपनी वॉव रेस्टोरेंट की धूम है. यहां बड़ा पाव, बर्गर व रैप्स आदि कई प्रकार के व्यंजन मिलते हैं. स्वाद ऐसा की एक बार खाने के बाद लोग खींचे चले आते हैं. संचालक की मानें तो धनबाद के लोग बड़ा पाव के बारे में सुनते थे, लेकिन इसका स्वाद लोग नहीं ले पाते थे. धनबाद के लोगों को मुंबई का पाव यहां मिले इसी उद्देश्य के साथ फूड प्लाजा खोला गया है.
BREAKING NEWS
?????? ??? ??????? ????? ??? ???? ?????00
प्रभात खबर खरीदारी उत्सव में बरसे उपहार00फोटो वरीय संवाददाताधनबाद. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम मची है. गुरुवार को प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का लकी ड्रा पोद्दार डिजिटल(शास्त्रीनगर, बैंक मोड़) व वॉव (बैंक मोड़) में हुआ. किसी को इलेक्ट्रिक आयरन तो किसी को नॉन स्टीक सस्पेन मिला. कुल छह लकी विजेताओं को उपहार मिला. प्रभात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement