धनबाद: व्यवसायी प्रवीण कुमार भगत से कौशल्या अपार्टमेंट हीरापुर में एक फ्लैट व दुकान देने के नाम पर 19 लाख 30 हजार रुपये ठगी के आरोपी राजेंद्र गुप्ता धनबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. धनबाद थाना में पूछताछ चल रही है. प्रवीण हाउसिंग कॉलोनी में किराये के मकान में रहते हैं. 20/05/2012 को सुशील गुप्ता व उनका पुत्र राजेंद्र गुप्ता उनके घर पहुंचे. पिता-पुत्र ने कहा कि आपको फ्लैट व दुकान की जरूरत है.
हमारा अपार्टमेंट बन रहा है. एडवांस के तौर पर 15 लाख 30 हजार रुपये देना होगा. एडवांस की रकम देने के कुछ दिनों बाद फ्लैट व दुकान में अन्य कार्य के लिए 4 लाख मांगा गया. व्यवसायी ने बैंक से निकाल कर 4 लाख दिये. सितंबर वर्ष 12 में फ्लैट व दुकान देने को कहा गया था, लेकिन एक वर्ष बाद भी फ्लैट व दुकान नहीं दिया गया. पुलिस का कहना है कि सुशील गुप्ता व राजेंद्र गुप्ता अपनी जमीन पर अपार्टमेंट बना रहे हैं. कई लोगों से ठगी की शिकायत मिली है.
वहीं राजेंद्र गुप्ता ने भी थाना में परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ ठगी की एफआइआर करायी है. राजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि पारिवारिक विवाद के कारण फ्लैट की सीढ़ी नहीं बनी है. इसके वजह से लोग फ्लैट में शिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं. गुरुवार को राजेंद्र गुप्ता एसपी से मिलने के लिए पुलिस कार्यालय पहुंचे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गये.