धनबाद : शहर के पूजा पंडालों की पुलिस अॉन लाइन निगरानी कर रही है. शहर के सरायढेला, नगर निगम, झारखंड मैदान की पूजा पंडालों की सीसीटीवी कैमरे से एसपी व डीएसपी का मोबाइल कनेक्ट है. पंडाल व आसपास की पूरी गतिविधियां मोबाइल पर अा रही है. आइपी फीड सिस्टम से फुटेज मोबाइल पर आ रही है.
शहर के अन्य पूजा पंडालों में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. पूजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति है. थानेदार भी लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. सीसीटीवी फुटेज से एसपी व डीएसपी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.
यहां भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : धनबाद शहर के बैंक मोड़, बरटांड़, हीरापुर, पुराना बाजार, बिग बाजार आदि इलाकों में पुलिस सीसीटीवी कैमरा लगायेगी. इसका नियंत्रण पुलिस कंट्रोल रूम से होगा. पुलिस अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर शहर की गतिविधियों का जायजा लेते रहेंगे. यह जानकारी एसपी राकेश बंसल ने दी.