18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस, एक अदद नौकरी चाहिए

धनबाद: श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा गोल्फ ग्राउंड में दो दिवसीय रोजगार मेला (24-25 अक्तूबर) का आयोजन किया गया है. उद्घाटन गुरुवार को 11:30 बजे होगा. इससे पहले विकास मेले के तहत विभिन्न विभागों के कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास 10:30 बजे से मंत्री चंद्रशेखर दुबे करेंगे. इसके साथ ही श्रम विभाग […]

धनबाद: श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा गोल्फ ग्राउंड में दो दिवसीय रोजगार मेला (24-25 अक्तूबर) का आयोजन किया गया है. उद्घाटन गुरुवार को 11:30 बजे होगा.

इससे पहले विकास मेले के तहत विभिन्न विभागों के कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास 10:30 बजे से मंत्री चंद्रशेखर दुबे करेंगे. इसके साथ ही श्रम विभाग द्वारा दोनों दिन निबंधित श्रमिकों के स्वीकृत आवेदन पर 399 महिला साइकिल एवं 298 सिलाई मशीन का वितरण होगा. मेले के दोनों दिन अलग-अलग 64 नियोजक होंगे, जो अभ्यर्थियों की जांच करेंगे.

सैकड़ों ने कराया निबंधन : रोजगार मेला को लेकर अंतिम दिन बुधवार को भी सैकड़ों अभ्यर्थियों ने निबंधन कराया. इस तरह कुछ ही दिनों में करीब आठ हजार अभ्यर्थियों ने निबंधन कराया है. जबकि पहले से नियोजनालय में करीब 48 हजार निबंधित अभ्यर्थी हैं. मेले के लिए रिक्तियों की संख्या भी अब बढ़ कर 6,497 पहुंच चुकी है.
आज के नियोजक एवं काउंटर नंबर :सिक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस लिमिटेड तपोवन बरवा रोड धैया -1, मेसर्स फ्यूचर जेनरली इंश्योरेंस – 2, मेसर्स होप केयर प्राइवेट लिमिटेड पटना -3 फायर सिक्युरिटी सर्विसेज जमशेदपुर -4, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल धनबाद – 5, हरेंद्र कुमार (रिक्रूटमेंट मैनेजर) टीटी लिमिटेड -6, कोणार्क सिक्युरिटी जमशेदपुर- 7, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस -8, जय कर टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड -9, साईं सिक्युरिटी -10, मेसर्स एजर सिक्युरिटी प्राइवेट लिमिटेड रांची 11, मेसर्स स्टारडम इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड पटना -12, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज -13, मेसर्स भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस – 14, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल – 15, शुभ दृष्टि – 16, मेसर्स बिरला सनलाइफ इंश्योरेंस – 17, मेसर्स मैडम माला इंस्टीटय़ूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हजारीबाग -18, एजिस लिमिटेड जमशेदपुर -19, मेसर्स बजाज अलाइंज इंश्योरेंस – 20, एजुकेशर इंडिया – 21, मेसर्स सुपर स्टार सिक्युरिटी -22, अविवा लाइफ इंश्योरेंस -23, धनबाद किड्स प्ले स्कूल- 24, टाटा ट्रेडर्स -25, बिग बाजार धनबाद- 26, सेवेनटीन डिग्री होटल धनबाद – 27, ऑटो स्पाइनिंग मिल्स हिमाचल प्रदेश – 28, मेसर्स जी फॉर एस सिक्योर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड – 29.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें