Advertisement
रेल लाइन डायवर्सन पर खर्च होंगे 3026 करोड़
झरिया के अग्नि प्रभावित इलाकों के दो सौ किलोमीटर रेल लाइन डायवर्ट होंगी धनबाद : झरिया कोलफील्ड के अग्नि एवं भू-धंसान प्रभावित इलाकों की दो सौ किलोमीटर रेल लाइन डायवर्ट होंगी. रेल लाइनों के डायवर्सन एवं डबलिंग पर 3026 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. शनिवार को उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में झरिया […]
झरिया के अग्नि प्रभावित इलाकों के दो सौ किलोमीटर रेल लाइन डायवर्ट होंगी
धनबाद : झरिया कोलफील्ड के अग्नि एवं भू-धंसान प्रभावित इलाकों की दो सौ किलोमीटर रेल लाइन डायवर्ट होंगी. रेल लाइनों के डायवर्सन एवं डबलिंग पर 3026 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
शनिवार को उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में झरिया अग्नि एवं भू-धसान प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने वाली रेल लाइन के डायवर्सन पर हुई बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में जेआरडीए के प्रभारी पदाधिकारी गोपालजी, मुख्य प्रबंधक असैनिक सुनील दलेला के अलावा टिस्को जामाडोबा, सेल चासनाला, क्षेत्रीय निदेशक सीएमपीडीआइ, बीसीसीएल एवं रेलवे के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जेआरडीए के मुख्य प्रबंधक असैनिक द्वारा बताया गया कि कोयला मंत्रलय की हाई पावर सेंट्रल कमेटी के द्वारा अग्नि एवं भू-धंसान से प्रभावित रेलवे लाइन के स्थानान्तरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
इसके अंतर्गत अग्नि एवं भू-धंसान प्रभावित रेलवे लाइन के स्थानान्तरण के अलावा कुछ स्थानों पर रेल ट्रैक को डबल भी करना है. लगभग दो सौ किलोमीटर रेल लाइन का डायवर्सन तथा दोहरीकरण किया जाना है. रेलवे लाइन इस्ट सेंट्रल रेलवे तथा साउथ इस्टर्न रेलवे से संबंधित है. इस प्रोजेक्ट का फिजिबिलिटी प्लान राइट्स ने तैयार किया है.
प्लान की प्रति बीसीसीएल, इसी रेलवे, डीजीएमएस, सीएमपीडीआइ, टिस्को एवं सेल को दी गयी है. इन सभी स्टेक होल्डर्स को दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक मंतव्य भेजने के लिए कहा गया है. इसके बाद मंजूरी के लिए प्रोजेक्ट को उच्चस्तरीय समिति के पास रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement