धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ गरीब मार्केट के निकट चल रहे जुआ अड्डा पर पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार की देर रात छापमारी की. 17 लोग पकड़े गये. ताश की गड्डी और लगभग 80 हजार रुपये जब्त किये गये. धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व गिरफ्तार लोगों को धनबाद थाना ले आये.
इन्हें पकड़ा गया : राजेश स्वर्णकार, बबलू कुमार, धीरज महतो, मोहन कुमार, विनोद, सिकंदर कुमार गोस्वामी, विवेक कुमार, मुकेश कुमार, हरेंद्र सिंह, मंतोष कुमार, आशिफ बहादुर (सभी रांगाटांड़), अरविंद कुमार गोस्वामी (गांधी रोड), अश्विनी कुमार (भूईंफोड़), सुजीत कुमार गोस्वामी (झरिया), मो राजा (कबाड़ी पट्टी) व दो अन्य.
कई स्थानों पर हो रहा संचालन: जानकारी के अनुसार शहर के चीरागोरा, विनोद नगर, पुलिस लाइन, धनसार के मनईटांड़ आदि स्थानों पर भी जुआ अड्डा का संचालन हो रहा है.
कांग्रेस नेता का रिश्तेदार है संचालक : जानकारी के अनुसार इस जुआ अड्डा का संचालन नगर कांग्रेस के एक पदाधिकारी का रिश्तेदार कर रहा बताया जाता है. हालांकि संचालन पकड़ा नहीं जा सका.
बाइक चोरी
कतरास रोड मटकुरिया निवासी राजेश कुमार वर्मा की बाइक (जेएच-10डब्ल्यू-8907) जोड़ाफाटक रोड से चोरी चली गयी. धनसार थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.