किसी को सात सौ तो किसी डीलर को दस यूनिट भी नहीं
धनबाद : खाद्य सुरक्षा कानून के तहत जिले के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के बीच यूनिट बंटवारे में भारी अनियमितता सामने आयी है. किसी को पांच से सात सौ तो किसी डीलर को दस यूनिट भी नहीं मिली. इससे डीलरों के अंदर भारी रोष व्याप्त है.
कोई मालामाल तो कई फटेहाल : खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा पांच अक्तूबर को जारी पत्र के अनुसार पीडीएस डीलरों के बीच यूनिटों का वितरण किया गया है. पत्र के अनुसार पीडीएस डीलर अरुण कुमार सिंह को 515 खाद्य सुरक्षा कार्ड, जिसमें 2248 सदस्य है. साथ ही इनकी दुकान को 81 अंत्योदय कार्डधारी भी दिये गये हैं. इसी तरह चंदन कुमार सिंह नामक डीलर को 744 खाद्य सुरक्षा कार्ड, जिसमें 2226 सदस्य हैं आवंटित किया गया है.
इनकी दुकान से 91 अंत्योदय कार्ड भी टैग किया गया है. जबकि सुमन देवी की अध्यक्षता वाली स्वयं सहायता समूह को सिर्फ छह खाद्य सुरक्षा कार्ड, जिसमें 28 सदस्य ही आवंटित किया गया है. इस समूह को एक भी अंत्योदय कार्डधारी को टैग नहीं किया गया है. पीडीएस डीलर अवधेश कुमार सिंह को सिर्फ एक खाद्य सुरक्षा कार्ड, जिसमें चार सदस्य हैं दिया गया है. इनकी दुकान से एक भी अंत्योदय कार्डधारी को टैग नहीं किया गया है. विनोद प्रसाद सिंह पीडीएस डीलर को भी सिर्फ एक खाद्य सुरक्षा कार्ड, जिसमें चार सदस्य हैं, आवंटित किया गया है.