धनबाद. बैंक मोड़ थाना में दर्ज दवा चोरी के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन लाख रुपये मूल्य की 12 कार्टून दवा भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार युवक हैं सरायढेला नूतनडीह निवासी विरेश कुमार, हीरापुर माडा कॉलोनी निवासी विकास सिंह, पुराना बाजार निवासी विश्वजीत चटर्जी, विनोद नगर निवासी सोनल कुमार सेन और विजय कुमार दास. सोनल मेडिकल रिप्रजेंटेटिव बताया जाता है.
जहां से दवा आयी थी वहीं बेचने पहुंच गये : बैंक मोड़ सर्कल इंस्पेक्टर अलीमुद्दीन व थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले तिवारी गली स्थित त्रिदेव एक्सप्रेस कारबो कूरियर में दवा आसनसोल से मंगवायी गयी थी. दवा बैंक मोड़ के एक दवा व्यवसायी ने मंगायी थी. आसनसोल से दो बोरा में पैक दवा बस से पुराना बाजार स्थित डीएवी स्कूल के निकट सड़क पर उतार दी गयी थी. विश्वजीत चटर्जी मौका देख दोनों बोरा को उठा कर घर ले गया. उसमें से नौ पेटी दवा उसने विकास कुमार सिंह को बेचने के लिए दी. उसमें से तीन पेटी दवा विकास ने सोनल सेन को बेचने के लिए दे दी.
सोनल ने उसे विरेश कुमार को बेचने के लिए दे दिया और विरेश दवा लेकर आसनसोल के एक होलसेलर के पास पहुंचा. विरेश को पता नहीं था कि यह दवा उसी की दुकान से भेजी गयी थी. दुकानदार ने जब दवा का नंबर मिलाया तो उसे मामला समझते देर न लगी. उसने विरेश का नाम और पता दोनों ले लिया और कहा कि फोन कर इसकी जानकारी आपको देते हैं. बैंक मोड़ के दुकानदार ने कूरियर वालों को जानकारी दी. पुलिस ने विरेश को नूतनडीह से दवा के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम बताये. उसके बाद एक एक कर सभी को पकड़ा गया. विजय कुमार दास के घर से भी दवा बरामद की गयी.