18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे हड़ताल पर रहे रेलवे के गार्ड

धनबाद: गढ़वा स्टेशन के निकट गेटमैन मुन्नी चौधरी की हत्या के खिलाफ और बरवाडीह स्टेशन के रनिंग रूम में सुविधा की मांग को लेकर रविवार तड़के वहां के रेलवे के गार्ड छह घंटे हड़ताल पर रहे. वे स्टेशन पर धरना पर बैठ गये और रविवार सुबह 04 : 30 से 10 : 30 बजे तक […]

धनबाद: गढ़वा स्टेशन के निकट गेटमैन मुन्नी चौधरी की हत्या के खिलाफ और बरवाडीह स्टेशन के रनिंग रूम में सुविधा की मांग को लेकर रविवार तड़के वहां के रेलवे के गार्ड छह घंटे हड़ताल पर रहे. वे स्टेशन पर धरना पर बैठ गये और रविवार सुबह 04 : 30 से 10 : 30 बजे तक डय़ूटी नहीं की. सीनियर डीओएम वेद प्रकाश व अन्य अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया. हड़ताल से परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. जानकारी के अनुसार बरवाडीह स्टेशन स्थित रनिंग रूम में चालक व गार्ड की रहने की व्यवस्था है. लेकिन वहां कूलर खराब है.

नल से पानी भी गरम निकल रहा है. बेड शीट भी नियमित नहीं बदला जाता है. इसे ठीक किया जाय. उनका यह भी कहना था कि सीआइसी सेक्शन नक्सल व अपराध प्रभावित क्षेत्र है. रेलकर्मी की हत्या हो रही है. गार्ड भी असुरक्षित है. रनिंग रूम में रहने की व्यवस्था नहीं है. इसीआरइयू के सलाहकार बीआर सिंह ने कहा कि रेल मंडल नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. रेलकर्मी जान जोखिम में डाल कर सेवा दे रहे हैं.

सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. चंद्रपुरा में ट्रैकमैन की मौत हो गयी, लेकिन अधिकारी देखने तक नहीं गये. गढ़वा में भी यही हाल रहा. इसीआरकेयू के केंद्रीय संगठन सचिव सह गार्ड वेल्फेयर कमेटी के मंडल संयोजक एके गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए. तभी कोई डय़ूटी कर सकता है. रनिंग रूम में भी सुविधा बढ़नी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें