धनबाद: डीएसइ कार्यालय के कुछ लिपिकों ने प्रभारी डीएसइ धर्म देव राय की उपायुक्त से लिखित शिकायत की है. लिपिकों ने डीएसइ पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उपायुक्त प्रशांत कुमार से कार्रवाई की मांग की है. उपायुक्त श्री कुमार को लिखे अपनी शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाये हैं. लिपिकों ने डीइओ सह डीएसइ श्री राय को भी आवेदन लिखते हुए अपनी कुछ मांगे रखी हैं.
लिपिकों का नेतृत्व कर रहे निवर्तमान प्रधान लिपिक रवींद्र नाथ ठाकुर एवं आनंद मोहन पांडेय के अनुसार शुक्रवार से सभी लिपिक काला बिल्ला लगा कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज करायेंगे. उन्होंने सभी प्रारंभिक शिक्षक संगठनों, वरीय शिक्षक नंदकिशोर सिंह से सहयोग की अपील की है. साथ ही शिक्षा विभाग के सचिव एवं उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी पदाधिकारियों से भी आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. शिकायत पत्र की प्रतिलिपि शिक्षा मंत्री, मंत्री मन्नान मलिक, शिक्षा सचिव, आरडीडीइ हजारीबाग को भी भेजी गयी है.