लौटने के समय स्कूल के समीप दोनों अलग-अलग रास्ते से घर की ओर आ रही थी. साइकिल सवार दो युवक पीड़िता को अमरूद खिलाने का प्रलोभन देकर झाड़ी की ओर ले गये. एक युवक साइकिल से आगे चला गया.
दूसरे युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. रोती हुई बच्ची घर पहुंची. इसके बाद पीड़िता के माता-पिता व गांव के लोग धनबाद थाना पहुंचे. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने तत्काल पीड़िता को मेडिकल के लिए पीएमसीएच भेजा. थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आसपास के लोगों से साइकिल सवार के बारे में जानकारी ली.