गोमिया. उग्रवाद क्षेत्र के विकास में बाधक है. इसलिए नक्सल विरोधी अभियान को और तेज करने की जरूरत है. इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को एकजुट होकर व्यापक अभियान चलाना होगा. उग्रवाद पर चिंता और जरूरत संबंधी ये विचार कोयलांचल की आइजी तदाशा मिश्र के हैं.
वह स्थानीय आइइएल गोमिया अवस्थित अतिथि गृह में शुक्रवार को अंचल के चार जिले बोकारो, धनबाद, गिरिडीह तथा हजारीबाग के पुलिस कप्तान एवं सीआरपीएफ, कोबरा के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बोल रही थीं. बैठक में विशेष कर नक्सल अभियान को लेकर चल रहे प्रयासों-अभियानों समीक्षा की गयी. श्रीमती मिश्रा ने कहा क्षेत्र को नक्सल मुक्त कराना पहली प्राथमिकता है. पूर्व की अपेक्षा नक्सल गतिविधि कम हुई है.
मौके पर सीआरपीएफ 26 बटालियन के डीआइजी बीके टोप्पो के अलावा बोकारो जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के हजारीबाग क्षेत्र के डीआइजी उपेंद्र कुमार, एसपी अखिलेश झा, गिरिडीह के एसपी कुलदीप द्विदी, धनबाद के एसपी राकेश बंसल के अलावा बोकारो के एसपी वाइसएस रमेश, सीआरपीएफ 26 बटालियन बोकारो जिला कमांडेंट डॉ सजंय कुमार सिंह, सीआरपीएफ 27 बटालियन के कमांडेंट एवं कोबरा के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.