17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारों के दौरान ट्रेनों में होगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था

धनबाद. दुर्गापूजा से लेकर छठ पूजा तक रेल यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए रेल पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. एसआरपी एवी मिंज ने बताया कि इस दौरान विशेष अभियान चलाया जायेगा. स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाया जायेगा. संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रहेगी. इंट्री गेट से लेकर साधारण टिकट घर, प्लेटफॉर्म […]

धनबाद. दुर्गापूजा से लेकर छठ पूजा तक रेल यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए रेल पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. एसआरपी एवी मिंज ने बताया कि इस दौरान विशेष अभियान चलाया जायेगा. स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाया जायेगा. संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रहेगी. इंट्री गेट से लेकर साधारण टिकट घर, प्लेटफॉर्म व पूरे परिसर पर नजर रखी जायेगी. वीआइपी ट्रेन में स्पेशल स्कॉर्ट पार्टी रहेगी, जो रोज बदल-बदल कर ट्रेनों में स्कॉर्ट करेंगे.

यात्रियों को यदि किसी घटना की जानकारी मिलती है तो तुरंत जीआरपी के हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर सूचना दे सकते है. इससे अपराधियों को पकड़ने में भी सहायता मिलेगी.

900 किलो मीटर पर रहेगी नजर : धनबाद रेल जीआरपी का क्षेत्र बहुत बड़ा है. धनबाद से सीआइसी सेक्शन के पलामू, ग्रैंड कॉर्ड में कोडरमा जिला, बंगाल में भोजुडीह, झारखंड का जसीडीह क्षेत्र धनबाद एसआरपी के अंदर आता है. यह लगभग 900 किलोमीटर लंबा-चौड़ा इलाका है. इन क्षेत्रों से राजधानी सहित कई वीआइपी ट्रेनें गुजरती हैं. इसकी सुरक्षा के लिए 22 जीआरपी थाना हैं. खास कर बोर्डर क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं ज्यादा होती हैं, यहां ट्रेन के गुजरने से लेकर वहां के प्लेटफॉर्म पर खास व्यवस्था की जायेगी.
बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बना रहे एसआरपी
धनबाद रेल एसपी कार्यालय में बायोमीट्रिक अटेंडेंस शुरू हो गया है. बकौल एसआरपी इस मशीन में मेरे अलावा दो डीएसपी व कर्मचारियों की हाजिरी बन रही है. इससे सभी कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जानकारी मिलती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें