Advertisement
तीन साल से भटक रहे शख्स को घरवालों से मिलवाया
धनबाद: अखिलेश्वर चौबे इन दिनों सिंदरी में इंस्पेक्टर हैं. कुछ वर्ष पहले धनबाद थाना में पदस्थापित थे. वे पूजा-पाठ और नेक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. उनके काम-काज से पुलिस की अच्छी छवि बनती है. केस-मुकदमों में भी वह पहले सुलह की कोशिश करते हैं. लोग उन्हें बाबा कहकर भी पुकारते हैं. …तो […]
धनबाद: अखिलेश्वर चौबे इन दिनों सिंदरी में इंस्पेक्टर हैं. कुछ वर्ष पहले धनबाद थाना में पदस्थापित थे. वे पूजा-पाठ और नेक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. उनके काम-काज से पुलिस की अच्छी छवि बनती है. केस-मुकदमों में भी वह पहले सुलह की कोशिश करते हैं. लोग उन्हें बाबा कहकर भी पुकारते हैं. …तो उन्हीं चौबेजी के एक छोटे से प्रयास से तीन साल से बिछड़ा व्यक्ति अपने परिवार से मिल सका.
क्या है मामला : 20-25 दिन पहले की बात है. इंस्पेक्टर चौबे जिप्सी से असर्फी अस्पताल की तरफ गये हुए थे. सड़क के किनारे उन्हें एक व्यक्ति घायलावस्था में मिला. उन्होंने इसे अनदेखा नहीं किया. वह निकट के अस्पताल गये और वहां से दो गार्ड को बुलाया. सबने मिल कर घायल को पुलिस गाड़ी में डाला और उसे निर्मल हृदय संस्था ले गये. वहां सिस्टर को इलाज करने को कहा. घायल दिमागी रूप से परेशान था और कुछ बताने की स्थिति में नहीं था. इंस्पेक्टर चौबे उसके बाद भी लगातार घायल से मिलते रहे. उसका इलाज चला और जब वह दिमागी रूप से थोड़ा ठीक हुआ तो उसका नाम-पता पूछा गया. उसने अपना नाम राम किशोर सिंह और पता सीवान (बिहार) जिले के एक गांव का बताया. सीवान एसपी को इसकी जानकारी दी गयी और सीवान एसपी ने लोकल थाना की मदद से उसके घर पर मैसेज भिजवा दिया. रविवार को परिजन आकर उसे ले गये. सबने इंस्पेक्टर चौबे के इस नेक काम की प्रशंसा की और आभार जताया.
इलाज कराया, सीवान एसपी को सूचना दी
सीवान निवासी ब्रजेश सिंह ने बताया कि उसके चाचा राम किशोर सिंह (42) तीन साल पहले घर से भटक कर निकल गये. उस दौरान उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उन्हें दो बेटा और एक बेटी है. पत्नी व घर के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था. सभी लोग कोई अप्रिय घटना की शंका से व्यथित रहते थे. अचानक सीवान पुलिस ने उनके घर वालों से संपर्क किया और बताया कि धनबाद पुलिस ने सूचना दी है कि तुम्हारे चाचा जीवित हैं और धनबाद के बरवाअड्डा में निर्मल हृदय आश्रम में हैं. उनकी तबीयत ठीक हो गयी है. सीवान पुलिस ने निर्मल हृदय संस्था का फोन नंबर दिया. उसके बाद परिवार के लोग धनबाद पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement