धनबाद-बरवाअड्डा. शहीद भगत सिंह स्मारक समिति की ओर से भूदा स्थित महावीर नगर में शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भृगुनाथ भगत व संचालन लखन स्वामी ने किया. मौके पर श्री भगत ने कहा कि आज भी भगत सिंह युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं.
उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी. भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए हर घर में एक – एक भगत सिंह की आवश्यता है. कार्यक्रम में ओम प्रकाश पाल, रामू ओझा, ओम प्रकाश गौतम, अवधेश सिंह, धीरज शर्मा, शाहिद खान, कारू यादव, शिवजी, मिथिलेश सिंह आदि शामिल थे. इधर, टाइगर फोर्स ने रविवार को बरवाअड्डा स्थित कार्यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती मनायी़ मौके पर कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की तसवीर पर माल्यार्पण किया.
मौके पर टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा कि भगत सिंह जैसे देशभक्त विरले ही मिलते है़ं युवा पीढ़ी को भगत सिंह से सीख लेनी चाहिए़ कार्यक्रम में शिव प्रसाद पांडेय, प्रेम महतो, गोपाल गोप, पारसनाथ चौधरी, दिलीप चौधरी, सुशील निषाद, पिंकू साव, तरुण राय, प्रदीप विश्वकर्मा, विनोद मल्लिक, गोपीनाथ, सलीम, राजेंद्र, भोलानाथ, प्रकाश मंडल आदि मौजूद थ़े