क्या है मामला : देवघर में मेडिकल कॉलेज बनाने के नाम पर चार जाली फार्मों से बैंक से 183 करोड़ रुपये लोन लिया गया. बैंक अधिकारी व कर्मचारियों की मिलभगत से लोन लेकर राशि का गबन किया गया.
सीबीआइ की कोलकाता शाखा की जांच में मामले की गड़बड़ी सामने आयी. सीबीआइ ने चार फार्म के प्रोपराइटर समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. मामले का ट्रायल भी धनबाद सीबीआइ कोर्ट में चल रहा है. क्षेत्र होने के कारण मामले को धनबाद सीबीआइ को ट्रांसफर कर दिया गया. कोर्ट से रवि के खिलाफ नन-बेलेबल वारंट जारी थी. जिन चार फार्म पर केस है, उनमें एक फार्म का प्रोपराइटर रवि भी है.