Advertisement
मेयर-डिप्टी मेयर का विवाद खुलकर सामने आया
धनबाद : मेयर-डिप्टी मेयर का विवाद सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में खुलकर सामने आया.मेयर चंद्रशेखर के जिंफ्रा के साथ एमओयू व निजी व्यवस्था से सिटी बस चलाने के प्रस्ताव पर डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने आपत्ति दर्ज की. कहा कि एक सप्ताह के बाद जिंफ्रा के साथ एमओयू पर विचार होगा. सिटी […]
धनबाद : मेयर-डिप्टी मेयर का विवाद सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में खुलकर सामने आया.मेयर चंद्रशेखर के जिंफ्रा के साथ एमओयू व निजी व्यवस्था से सिटी बस चलाने के प्रस्ताव पर डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने आपत्ति दर्ज की. कहा कि एक सप्ताह के बाद जिंफ्रा के साथ एमओयू पर विचार होगा. सिटी बस मामले में कहा कि स्वराज माजदा कंपनी के अधिकृत डीलर से बातचीत कर मेंटेनेंस कराया जाये.
अगर 10-20 बसों को चलाने की अति आवश्यकता है तो बस में जो भी पार्ट्स लगायें जायें, उसका टेंडर निकाला जाये. अधिवक्ता पैनल व सफाई पर भी उन्होंने आपत्ति दर्ज करायी. हालांकि पार्षदों ने सफाई पर डिप्टी मेयर के किसी एक कंपनी को काम सौंपने की सलाह पर असहमति जतायी. लिहाजा एनजीओ से ही सफाई आगे भी जारी रखने को हरी झंडी दी गयी.
इसके पूर्व 20 जुलाई की हुई बोर्ड की बैठक में पारित योजनाओं की संपुष्टि और तीन अगस्त व 10 सितंबर को हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गयी. बैठक की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व संचालन नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने किया.
मौके पर ये थे मौजूद : बैठक में विधायक राज सिन्हा, पंकज कुमार, पार्षद अशोक पाल, निर्मल मुखर्जी,अंकेशराज, विनोद गोस्वामी, देवाशीष पासवान, मो निसार आलम, मौसमी कुमारी, जय कुमार सहित 50 पार्षद उपस्थित थे.
अल्पसंख्यक इलाकों पर ध्यान नहीं दिया जाता : पार्षद निसार आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक इलाके में ध्यान नहीं दिया जाता है.
नगर निगम की पहली बोर्ड की बैठक में वासेपुर में पानी की समस्या उठायी गयी. तीन माह बीत गये लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई. मेयर ने आश्वासन दिया कि वासेपुर जलमीनार मामले में पहल की जा रही है. डीआरएम से बातचीत कर जल्द हल निकाल लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement