21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरों में रिसर्च आधारित नॉलेज जरूरी

धनबाद. इंस्टीयूशन आॅफ इंजीनियर्स, धनबाद सेंटर व इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आइएसएम) की ओर से इंजीनियर्स डे पर महान इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया को याद किया गया. इस दौरान आइएसएम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीसीसीएल के डीटी (पीपी) अशोक सरकार ने कहा कि आज के युग में इंजीनियरों की भूमिका और महत्वपूर्ण हो […]

धनबाद. इंस्टीयूशन आॅफ इंजीनियर्स, धनबाद सेंटर व इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आइएसएम) की ओर से इंजीनियर्स डे पर महान इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया को याद किया गया. इस दौरान आइएसएम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीसीसीएल के डीटी (पीपी) अशोक सरकार ने कहा कि आज के युग में इंजीनियरों की भूमिका और महत्वपूर्ण हो गयी है.

प्रत्येक 15 सितंबर को महान इंजीनियर विश्वेश्वरैया को याद किया जाता है, जिन्होंने हाइडल एनर्जी के क्षेत्र में देश को विश्व के बड़े देशों की पंक्तियों में ला खड़ा किया. कई बांध परियोजनाएं में उनके योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता.

वह हमेशा कहा करते थे कि आज के समय में रिसर्च बेस्ड नाॅलेज प्रत्येक इंजीनियर को होनी चाहिए. डिपार्टमेंट ऑफ माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर अजीत कुमार ने इंजीनियरिंग चैलेंज फोर नॉलेज इरा पर अपनी बात रखी. मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो प्रमोद पाठक ने कहा कि इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के बीच में सामंजस्य जरूरी है. इंजीनियर को मैनेजमेंट का भी अच्छा ज्ञान होना अति आवश्यक है. मौके पर डीएलसी (आइइआइ) के पूर्व चेयरमैन डीएनपी सिंह, आइइआइ के सचिव डॉ एमके चंद्रा, डॉ टीएन सिंह, आइइआइ के चेयरमैन डॉ एमके सिंह आदि मौजूद थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अजीत कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें