अधिकृत सूत्रों के अनुसार सोमवार को चेतन ऑरनामेंट्स, स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स, जूनो गारमेंट्स, जूनो जौहरी एवं जूनो क्रॉकरीज की ओर से एडवांस टैक्स जमा किया गया. इन सभी प्रतिष्ठानों में आयकर विभाग की ओर से 11 सितंबर को सर्वे किया गया था. इस दौरान सभी प्रतिष्ठानों में कर वंचना उजागर हुआ. सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान जूनो गारमेंट्स, जूनो जौहरी एवं जूनो क्राॅकरीज को मिला कर लगभग 69 लाख की गड़बड़ी पकड़ में आयी.
जूनो जौहरी में लगभग 28 लाख रुपये का एक्सेस स्टॉक मिला. जूनो गारमेंट्स में 22 लाख का हिसाब नहीं मिला. इसी तरह जूनो क्रॉकरीज में 19 लाख के स्टॉक के कागजात अब तक प्रतिष्ठान की ओर से आयकर विभाग को नहीं दिये गये हैं. वहीं चेतन ऑरनामेंट्स में 53 लाख रुपये का शार्टेज मिला. यहां कागजात की जांच चल रही है. स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स में लगभग 33 लाख रुपये का अतिरिक्त माल मिला है.