Advertisement
ब्रेक डाउन से मनईटांड़ में चार घंटे बिजली गुल रही
धनबाद : करकेंद के निकट लाइन में ब्रेक डाउन के कारण चार घंटे मनईटांड़ क्षेत्र में बिजली गुल रही. नया बाजार के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि 33 हजार का तार टूट जाने के कारण शाम के तीन बजे से छह बजे तक लाइन कटी हुई थी. गोविंदपुर में आज कई जगह गुल […]
धनबाद : करकेंद के निकट लाइन में ब्रेक डाउन के कारण चार घंटे मनईटांड़ क्षेत्र में बिजली गुल रही. नया बाजार के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि 33 हजार का तार टूट जाने के कारण शाम के तीन बजे से छह बजे तक लाइन कटी हुई थी.
गोविंदपुर में आज कई जगह गुल रहेगी बिजली : गोविंदपुर सब स्टेशन से जुडे कई फीडरों की बिजली शुक्रवार को अलग – अलग जगहों में अलग – अलग समय में गुल रहेगी. गाेविंदपुर के कनीय अभियंता एसके सिकदर ने बताया कि टुंडी फीडर में सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे तक लाइन बंद रहेगी. कोटालडीह, संजोरिया, बांध चुया, भोजूडीह, करमो में इसका प्रभाव पड़ेगा. सुबह साढ़े आठ बजे से 10 बजे तक कोपली, रामपुर, नवाटांड, लटानी व ओझाडीह सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.
एसी ने की बैठक : ऊर्जा विभाग के अधीक्षण विनय कुमार ने गुरुवार को रेवन्यू को लेकर बैठक की. उन्होंने इस माह का रेवन्यू 31 करोड़ रुपये संग्रह करने का निर्देश दिया. लक्ष्य हासिल करने के लिए छापामारी अभियान और मीटर चेंकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement