सिजुआ: विजयादशमी पर सोमवार को भेलाटांड़ में रात्रि आठ बजे दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये. कुछ समय के अंतराल पर दो बार हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. एक पक्ष की लिखित शिकायत पर जोगता थाना में सात नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों पर मारपीट, लूट व आगजनी का मामला दर्ज किया गया है. इलाज के कारण दूसरे पक्ष की शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
कैसे घटी घटना : सोमवार को सूरज महतो भेलाटांड़ पूजा पंडाल के पास अपने एक साथी के साथ घूम रहा था. इसी दौरान खिलौना दुकानदारों से उसकी झड़प हो गयी. दुकानदारों ने सूरज को बियर की बोतल से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. इस बात की खबर दूसरे पक्ष के लोगों को लगी, तो वे दर्जनों की संख्या में जुट गये. उस पक्ष के मो. मुश्ताक, मो. अब्दुल्ला, मो. आफताब की जम कर पिटाई कर घायल कर दिया. घटना के तुरंत बाद जोगता, लोयाबाद, पुटकी, मुनीडीह, कपुरिया की पुलिस को वहां बुलवा लिया गया. इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत कराया. बाद में पुलिस की उपस्थिति में मूर्ति का विसजर्न कराया गया.
प्राथमिकी दर्ज : मो. मुस्तफा की शिकायत पर मृत्युंजय सिंह, अनीश शर्मा, कृष्णा गुप्ता, अनिल गोप, राजकुमार सिंह, मीठू महतो, विकास महतो के अलावा अज्ञात 10-15 पर मामला दर्ज कराया गया है. मुस्तफा के अनुसार, वह मेला में खिलौना की दुकान लगाया था. कुछ लोग उसकी दुकान पर हरवे-हथियार के साथ आये और बिना वजह मारपीट करते हुए पांच हजार नगद छीन लिया तथा दुकान में आग लगा दी. पुलिस ने आरोपियों की धर-पकड़ शुरू कर दी है. वहीं सूरज महतो का फर्दबयान लेने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. थानेदार संतोष गुप्ता ने बताया कि सूरज का बयान मिलते ही दूसरे पक्ष पर भी मामला दर्ज किया जायेगा. सूरज महतो का इलाज टिस्को जामाडोबा तथा मो. मुस्तफा का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. वहीं मो.अब्दुल्ला तथा मो. आफताब को पीएमसीएच से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.